October 19, 2024

#nawada: लग्जरी कार से पुलिस ने किया लाखों रुपए का विदेशी शराब जब्त,प्राथमिकी दर्ज, तस्कर फरार…जानिए

 

 

 

 

 

 

 

लग्जरी कार से पुलिस ने किया लाखों रुपए का विदेशी अवैध शराब जब्त, प्राथमिकी दर्ज, तस्कर फरार…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव स्थित पुरवारी टोला से पुलिस ने भारी मात्रा में लग्जरी कार में रखे विदेशी शराब को जब्त किया। जब्त विदेशी शराब का बाजार मूल्य करीब 6.5 लाख रूपये आंका जा रहा। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय निवासी संजय सिंह उर्फ पंडित जी के पुत्र राकेश कुमार उर्फ बिट्टू सहित वाहन मालिक व चालक तथा एक अन्य को अभियुक्त बनाया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।जब्त वाहन इनोवा कार जिसका नंबर-डीएल/4सीएनई-5615 है, जिसपर 54 कार्टून विदेशी शराब ओल्ड मोंक रम रखा था, जो 750 एमएल का 648 बोतल है। इसका कुल मात्रा 485.250 लीटर है। जब्त कुल शराब का अनुमानित कीमत 6.5 लाख रूपये लगाया जा रहा है। बता दें कि ठंड में रम का डिमांड अधिक होता है, इसके सेवन से शरीर में गरमाहट होती है।

 

विज्ञापन

 

इसी वजह से शराब माफियाओं ने भारी मात्रा में ओल्ड मोंक रम को मंगाने का काम किया। परंतु पुलिस ने शराब माफियाओं के मनसूबे पर पानी फेर दिया। फिलवक्त इस ठंड के मौसम में पहली बार विदेशी शराब के रुप में भारी मात्रा में रम की बरामदगी हुई है, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की शराब बरामदगी मामले में वाहन चालक, वाहन मालिक, तथा मंजौर गांव निवासी राकेश कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी उसी परिवार के पास से शराब बरामदगी मामले में जेल जा चुका है।

 

विज्ञापन

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

 

 

 

 

Other Important News