BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: खेतों में बैठकर डिजिटली ठगी करते ग्यारह साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल… जानिए

 

 

 

 

खेतों में बैठकर डिजिटली ठगी करते ग्यारह साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

*वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के तीन गांवों में साइबर थाने की पुलिस की छापेमारी*

*डिजिटल ठगों से पुलिस ने 22 मोबाइल,लैपटाप एवं 33 पेज का डाटा सीट किया बरामद*

*खेतों की हरियाली में छुप कर बैठते डिजिटल लूटेरे और करते हैं लोगों से ठगी*

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: वारिसलीगंज (नवादा) :-साइबर थाना नवादा की पुलिस ने डिजिटल ठगी के आरोप में 11 आरोपितों को पकड़ा है।इन आरोपितों को खेतों में बैठकर ठगी की प्रक्रिया में लगे रहने के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा है।इसकी जानकारी सोमवार को साइबर थाना में प्रेस वार्ता कर दी गई।पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने चताया कि गठित एसआईटी टीम द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल,साइबर क्राइम कर रहे नंबरों के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा,भेड़िया,भवानी विगहा गांव में की गई।पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी बाड़ो साथ के पुत्र जितेन्द्र कुमार साय, वसंत यादव के पुत्र पवन कुमार, सरयुग यादव के पुत्र मुन्द्रिका कुमार एवं लल्लु कुमार,राजनीति सिंह के पुत्र दीपक कुमार,प्रकाश मिस्त्री के पुत्र पप्पु मिस्त्री, पवन सिंह के पुत्र सुरज कुमार, श्याम सुंदर यादव के पुत्र नवलेश कुमार,भेड़िया गांव से प्रेमन चौधरी के पुत्र छोट कुमार,मिंते चौधरी के पुत्र अजीत कुमार,भवानी विगहा निवासी धर्मेंद्र कुमार के पुत्र मुकेश कुमार सहित कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से पुलिस ने 22 मोवाइल,एक लैपटाप,33 पेज का डाटा सीट,एक कापी जिसमें विभिन्न मोबाइल नंबर, पैसा का लेन-देन लिखा हुआ बरामद किया गया।इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 81/24 दर्ज कर विभिन्न धाराओं के साथ आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
*इंटरनेट मीडिया के जरिये लोगों को करते हैं ठगी*: गिरफ्तार किए गए युवकों पर यह आरोप है कि धनी फाइनांस,कोटक महिंद्रा फाइनांस इत्यादि के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगते थे।यह लोग फेसबुक पर आधे घंटे में आनलाइन लोन देने के नाम पर विज्ञापन लगाते हैं। जो लोग अप्लाई करते हैं,उनका लीड प्रोसेसिंग डाउनलोड, जीएसटी,इंश्योरेंस इत्यादि के नाम पर ठगी की जाती है। पुलिस ने एसआइटी टीम गठित कर छापेमारी की। जिसमें वरीय पुलिस उपाधीक्षक- सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना, पु०नि० संजीत सिंह, पु०अ०नि० रविरंजन मंडल एवं निलेश कुमार सिंह, सिपाही सौरभ कुमार, पिन्टू कुमार,महिला सिपाही रूपम कुमारी सहित स्वाट टीम भी शामिल थी।डीएसपी ने बताया कि इस वैरान पुलिस तीन गांवों में छापेमारी की गई।जिसमें दो गांव से डिजिटल लुटेरों को दबोच लिया गया। आरोपितों को थाना लाया गया इसी दौरान किसी ने व्हाट्सएप के जरीय कुछ मैसेज अपडेट किया। पुलिस ने तत्काल उसका लोकेशन ली और नालंदा जिले के गिरियक से टीम के मैनेजर नवलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।

 

 

रिपोर्ट: अभय कुमार रंजन