नालंदा डाक मंडल में “दीनदयाल स्पर्श योजना” के तहत फिलेटली परीक्षा आयोजित…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: नालंदा डाक मंडल द्वारा आज “दीनदयाल स्पर्श योजना” (Deen Dayal SPARSH Yojana) के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर डाक अधीक्षक, नालंदा श्री कुंदन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिन दयाल स्पर्श योजना के तहत आज परीक्षा आयोजित की गई जिसमें जिले के अलग अलग विद्यालयों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। डाक विभाग इस रुचि को छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रोत्साहन दे रहा है।”
डाक निरीक्षक श्री रमाशिष प्रसाद ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि “दीनदयाल स्पर्श योजना” के तहत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिससे विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता मिल सके।
इस अवसर पर प्रधान डाकघर, बिहारशरीफ के पोस्टमास्टर श्री मनीष आनंद, सुश्री पाली कुमारी, सुश्री सुनीता कुमारी, एवं श्री मुन्नू कुमार सहित अनेक डाककर्मी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। परीक्षा के सफल आयोजन में समस्त डाककर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।
