October 19, 2024

ख़बरें टी वी : राजगीर में फैले बृहद पैमाने पर डेंगू को लेकर किए जा रहे हैं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक, जिस में अहम भूमिका निभा रहे हैं ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत…. जानिए पूरी ख़बर

 राजगीर में फैले बृहद पैमाने पर डेंगू को लेकर किए जा रहे हैं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक, जिस में अहम भूमिका निभा रहे हैं ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आदित्य कुमार की रिपोर्ट : राजगीर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद राजगीर ने लोगों मे जागरूकता लाने की उद्देश्य से राजगीर के सभी वार्डों में गीत संगीत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है जिसमे सृजन के कलाकारों नेवार्ड नं 10 अम्बेडकर भवन गांधी आश्रम के पास तथा वार्ड नं 27 के तुलसी गली शिव मंदिर के पास अपने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।

 

 

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं गायकी से डेंगू से बचने का उपाय एवं लक्षण को बता रहे हैं मौके पर उपस्थित नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि डेंगू खतरनाक बीमारी नहीं है परंतु अगर सावधानी न बरता जाये तो मृत्यु भी हो सकती है इसकी जानकारी ही सर्वोत्तम उपाय है सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की जाती हैं।

 

 

उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए नगर परिषद राजगीर को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी तथा आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया कलाकारों में अरविन्द कुमार, रामसेवक,रौशन कुमार,दिनेश कुमार,कृपा कुमारी, राधा कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी एवम आदि ने भाग लिया।

 

 

 

Other Important News