• Mon. Dec 8th, 2025

@bihar: दुर्गा पूजा 2025 को लेकर एस डी एम, एस डी पी ओ व सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित…

Bykhabretv-raj

Sep 15, 2025

 

 

 

 

 

 

 दुर्गा पूजा 2025 को लेकर एस डी एम, एस डी पी ओ व सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

@ख़बरें Tv: आज दिनांक 15.9.25 को अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ की अध्यक्षता में आगामी पर्व दुर्गा पूजा 2025 को लेकर स्मार्ट सिटी भवन बिहारशरीफ में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों से उक्त पर्व के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं समस्याओं को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया । जिसमें सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से निम्नांकित बातें रखी गई –
1. उक्त पर्व के अवसर पर भीड़ भाड़ के मद्देनजर सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस एवं महिला पुलिस बल की प्रतिनियक्ति करने का प्रस्ताव दिया गया
2. बिहारशरीफ शहर अंतर्गत दुर्गा पूजा के अवसर पर जिन क्षेत्रों में अंधेरा रह जाता है, उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देकर रात्रि में लाइट की व्यवस्था की जाए
3. कई संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया गया
4. उक्त पर्व के अवसर पर साफ सफाई, पेय जल की व्यवस्था, सरनस्थल, पार्किंग स्थल एवं अस्थाई शौचालय जैसे महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने की मांग की गई
5. पर्व के अवसर पर शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश एवं टोटो टेंपो पर विशेष प्रतिबंध लगाने का प्रश्न उठाया गया, ताकि पर्ब में आए लोगों को कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए कई स्थानों पर ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था करने का मांग किया गया। विशेष करके शहर के बाहर एंट्री पॉइंट पर ।
6. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सदस्यों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि जो भी नियम कानून है पूर्व से चले आ रहे हैं उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी आयोजक दिनांक 23.9.25 तक अपने-अपने संबंधित थाना में आवेदन दे दे। ताकि ससमय लाइसेंस निर्गत किया जा सके। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि पूर्व वर्ष की तरह कोई भी गुफा या पंडाल के उपर चढ़ने जैसा संरचना का निर्माण नहीं करेंगे
7. सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मांगों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा साफ किया गया कि जो भी मुद्दे उठाए गए हैं उन पर यथासंभव आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सदस्यों से भी अनुरोध किया गया कि प्रशासन को आवश्यक सहयोग करें तथा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पर्व को बहुत ही अच्छे ढंग से मनाये । बैठक क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ 1 एवं 2, थानाअध्यक्ष बिहार, लहेरी, सोहसराय, अंचल अधिकारी बिहारशरीफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ, सिटी मैनेजर बिहार शरीफ इत्यादि कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।