#bihar nawada: सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक…. जानिए
सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलीगंज थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कई जनप्रतिनिधियों व सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने भी हिस्सा लिया। थाना प्रभारी ने कहा मानसिकता को बदलना है, अफवाह नही फैलाना है। डीजे प्रतिबंधित है।डीजे बाजा बजने से मौहाल भी बिगड़ता है।बैठक में राजस्व पदाधिकारी रोहित कुमार ने कहा की सर्व धर्म समान की विचारधारा रखकर पूजा पर्व का समापन किया जाए। किसी अन्य धर्म के लोगों को जबरन पूजा में शामिल करना उनके धर्म के साथ कुठारघात है। थानाध्यक्ष ने कहा रूट चार्ट और सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।अन्य कार्य कर्मो के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से आदेश लेना अनिवार्य होगा। प्रतिनिधियों को बताया गया कि 14 फरवरी को आयोजित सरस्वती पूजा का विसर्जन 16 फरवरी तक कर देने की वाध्यता है। जबकि वागीबरडीहा पूजा समिति का प्रतिमा विसर्जन 17 फरवरी को रखा गया है।अधिकारियों ने शांति पूर्वक सरस्वती पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही सरस्वती पूजा समारोह आयोजित किया जाय। थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले पर कार्रवाई होगी। थाना अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने आसपास के बच्चे मंडली को साबधान करने की जरूरत है।मौके पर शिक्षाविद डॉ गोविन्द जी तिवारी, विधायक प्रतिनिधी शैलेन्द्र सिंह,अपसढ मुखिया राजकुमार सिंह,मोहिउद्दीनपुर मुखिया प्रभु प्रसाद, मोसमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत यादव, राजद नेता सुरेंद्र यादव,मिथिलेश पासवान, दीपु कुमार,समेत अन्य बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन