October 19, 2024

खबरें टी वी : बिहार शरीफ- मोकामा मार्ग में उपरौरा मौजा के 4 भू-धारी रैयतों को वास्तविक रूप से अर्जित भूमि के अनुरूप मुआवजे की राशि के भुगतान का निर्देश…. जानिए पूरी खबर

बिहार शरीफ-बरबीघा- मोकामा (एनएच-82) में उपरौरा मौजा के 4 भू-धारी रैयतों को वास्तविक रूप से अर्जित भूमि के अनुरूप मुआवजे की राशि के भुगतान का जिलाधिकारी ने दिया निदेश

 

संबंधित रैयतों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुनः किये जा रहे मापी कार्य का आज किया स्थल निरीक्षण

 

 

सबंधित रैयतों से की बातचीत, सभी रैयतों ने पुनः कराये गए मापी कार्य के प्रति जताया संतोष

 

पुनः कराये गए मापी के अनुरूप सभी 4 रैयतों को भू-अर्जन से संबंधित मुआवजे का अविलंब भुगतान का जिलाधिकारी ने दिया निदेश


 


खबरें टी वी : 9334598481 : शुभम की रिपोर्ट : बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा एनएच-82 के निर्माण के क्रम में भू-अर्जन की प्रक्रिया के तहत बिहारशरीफ अंचल के उपरौरा मौजा के रैयतों की जमीन भी अर्जित की गई थी।
इस मार्ग में एक पुल के निर्माण के क्रम में चार रैयतों की जमीन का भू-अर्जन किया गया था। इन रैयतों द्वारा भू-अर्जन किये गए वास्तविक रकबा अधिक होने का दावा करते हुए इस संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी।

 

इस संबंध में आज संबंधित रैयतों- नकटपुरा के चंद्रिका प्रसाद(दो प्लॉट), विशुनदेव प्रसाद एवं मिथलेश कुमार के भू-अर्जित जमीन की उनकी उपस्थिति में पुनः मापी कराई गई।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने स्वयं स्थल पर जाकर मापी कार्य का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने संबंधित रैयतों से बातचीत की। सभी रैयतों ने पुनः कराये गए मापी कार्य पर संतोष व्यक्त किया।

 

जिलाधिकारी ने पुनः कराये गए मापी के अनुरूप सभी रैयतों को मुआवजे की राशि का अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया।
इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित रैयत उपस्थित थे।

Other Important News