• Wed. Dec 17th, 2025

#bihar: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए केंद्र का शुभारंभ…

Bykhabretv-raj

Dec 17, 2025

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए केंद्र का शुभारंभ…

हिलसा के राजटेक टेक्नोलॉजिकल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का हुआ चयन…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: हिलसा ( नालंदा ) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इंटर्नशिप प्रोग्राम को धरातल पर लाने के उद्देश्य से छात्रों के प्रशिक्षण हेतु बुधवार को एसयू कॉलेज पूर्वी गेट के पास स्थित राज कंप्यूटर सेंटर में नई शाखा की शुरुआत की गई . राजटेक टेक्नोलॉजिकल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को नियमित कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा .इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी . आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ व्यावहारिक अनुभव और नये कौशल सिखाने की जिज्ञासा प्रदान करते हैं जिनकी मदद से युवा अपनी कैरियर बनाते है . पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अलावा कई विश्वविद्यालय अब यूजीसी के निर्देशानुसार स्नातक छात्रों के लिए इंटर्नशिप को अनिवार्य कर रहे हैं . संचालिका मधुमिता कुमारी ने कहा कि छात्र इसकी मदद से किताबों में सीखी गई जानकारी को व्यवहार में लाते है और जीवन को बेहतर बनाते है . इस तरह के प्रशिक्षण से आत्म विश्वास बढ़ता है जिससे युवा वर्ग आसानी से किसी भी नौकरी की तैयारी कर पाएगा . इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , मधुमिता कुमारी , डा. सम्राट कुमार, डा. संदीपा इंद्रा, डा. पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया . मौक़े पर प्रो. अली ख़ान ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ने की अपील की . इस अवसर पर शिक्षाविद पवन कुमार बंबम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे .