पाटलिपुत्र फैशन वीक संपन्न…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : पटना, राजधानी पटना के हवेली पटना में पाटलिपुत्र फैशन वीक धूमधाम के साथ संपन्न हो गया।
पाटलिपुत्र फैशन वीके ऑर्गनाइज़र यश राज ने बताया कि पाटलिपुत्र फैशन वीक में बिहार और बिहार के बाहर से शो डायरेक्टर,टॉप मॉडल्स, सेलिब्रिटी डिज़ाइनर,मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया।मौके पर डिजाइनरों ने पटनावासियों को नए फैशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फैशन वीक आपके लिए अपने क्षितिज का विस्तार करने का एक अवसर है। फैशन वीक इंडस्ट्री के बारे में जानने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यदि आप फैशन में रुचि रखते हैं, तो फैशन वीक में भाग लेने से आपको यह देखने का मौका मिलेगा कि इंडस्ट्री में क्या नया है और क्या चलन में है।फैशन वीक एक खास अवसर होता है, जहां डिजाइनर अपने आगामी कलेक्शन को पहली बार लोगों के सामने पेश करते हैं।
इस अवसर पर अतिथि के तौर पर सेलिब्रिटी गेस्ट रितिक सिंह, बिहार के गोल्ड मैन प्रेम कुमार सिंह ,इमरान ख़ान .रिफाइन इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राशिद नदीम , इमरान अंसारी ,प्रेम कुमार ,बिट्टू ,और साथ ही साथ अर्जुन कुमार इवेंट पार्टनर उपस्थित रहे। इस दौरान डिज़ाइनर ,अन्नू कुमारी ,ख़ुशी ,ऋषि ,विशाल और रीना पांडे ने अपना डिज़ाइन कपड़ो का कलेक्शन उतारा। मॉडल्स ने डिजाइनरों के कपड़ो को पहनकर वॉक किया।मौके पर मेकअप आर्टिस्ट पायल वर्मा भी शमिल रही।कार्यक्रम का संचालन समीर मल्लिक ने किया।