ख़बरें टी वी : राजगीर मलमास मेले में वैतरणी घाट पर भी यात्री शेड, सहायता केंद्र एवं मेडिकल कैम्प की सुविधा होगी उपलब्ध…जानिए पूरी ख़बर
राजकीय मलमास मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने ब्रह्मकुण्ड,सरस्वती कुण्ड,सरस्वती नदी, वैतरणी नदी, वैतरणी घाट आदि के जारी जीर्णोद्धार कार्यों का किया स्थल निरीक्षण
राजगीर मलमास मेले में वैतरणी घाट पर भी यात्री शेड, सहायता केंद्र एवं मेडिकल कैम्प की सुविधा होगी उपलब्ध
ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : राजकीय मलमास मेला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज ब्रह्मकुण्ड,सरस्वती कुण्ड,सरस्वती नदी, वैतरणी नदी, वैतरणी घाट आदि का स्थल निरीक्षण किया।
इन सभी स्थलों एवं वैतरणी घाट जाने वाले मार्ग की विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने को कहा।
ब्रह्मकुण्ड एवं सरस्वती कुण्ड के जारी जीर्णोद्धार कार्य का भी स्थल निरीक्षण किया। सभी शेष कार्य को श्रावणी मेला से पूर्व पूरा करने का निदेश दिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वैतरणी घाट के पास दुखहरणी कुण्ड जाने के रास्ते में यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है।
यहाँ पर सहायता केंद्र एवं मेडिकल कैम्प की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। वैतरणी घाट से दुखहरणी कुण्ड तक जाने वाले कच्चे रास्ते की भी अच्छे से सफाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। कार्यों के सतत अनुश्रवण हेतु उपविकास आयुक्त नालंदा कल से राजगीर में कैम्प कर रहे हैं।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता राजगीर, विभिन्न्न कोषांगों के नोडल जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर आदि उपस्थित थे।