October 19, 2024

ख़बरे टी वी – भारत सरकार के चेयरमैन रमेश चंद्र एवं यात्री सेवा समित के लोगों ने नालंदा रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण किया…… जानिए पूरी खबर

 

भारत सरकार के चेयरमैन रमेश चंद्र एवं यात्री सेवा समित के लोगों ने नालंदा रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण किया.

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – यात्री सेवा समिति रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड )भारत सरकार के चेयरमैन रमेश चंद्र एवं यात्री सेवा समिति के सदस्य प्रमोद सिंह, बेबी चंकी, गुरविंदर सिंह सेठी ने नालंदा रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण किया।
मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर विचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान व पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर कुमार ने राजगीर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं राजगीर से वाराणसी को जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को पुनः ठहराव करने ,ओवर ब्रिज का निर्माण करने , एवं स्टेशन की सौंदर्यीकरण को लेकर एक मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र में उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न, ने एडीआरएम मृत्युंजय कुमार राय एवं सीनियर डीसीएम सहित वरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या को अविलंब दूर करें । डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने स्टेशन में फैले गंदगी व अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया तो चेयरमैन ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए पीने का दूषित पानी ,शौचालय , यात्री विश्रामालय एवं यात्रियों की बैठने के लिए एक दर्जन व्हीलचेयर को अविलंब लगाने का निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए। इस मौके पर नालंदा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मनीष देव ,समाजसेवी इंजीनियर प्रेम कुमार, धुरी कुमार ,इंदल कुमार, पूर्व सैनिक कर्मवीर कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Other Important News