October 31, 2024

#nalanda: मतदाता जागरुकता पर आधारित प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत….जानिए

 

 

 

मतदाता जागरुकता पर आधारित प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत…

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए स्वीप आइकॉन डा. मानव..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

 

खबरें टी वी : कराय परसुराय ( नालंदा )आगामी एक जून को नालंदा में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर छात्र युवाओं के बीच प्रतियोगिता के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है . उन्हें पुरस्कृत कर अपने परिजनों को जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का कार्य स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव कर रहे हैं . उन्होंने करायपरसुराय के शिक्षण संस्थाओं में जाकर चुनावी पाठशाला लगायी तथा बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया . प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सह चुनावी पाठशाला को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए आपके माता पिता, दादा दादी , भैया भाभी या फिर किसी का भी वोट बेकार न जाने पाए .उन्होंने किशोर किशोरियों को खास तौर से जागरुक किया तथा कहा कि आप लोग अपने अपने मुहल्ले में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक कीजिए ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े . पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए सभी प्रतिभागियों को संकल्प भी दिलाया गया . इस अवसर पर कई सवालों का सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को डा. मानव ने पुरस्कृत किया .

Other Important News