ख़बरें टी वी : बिहार के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा वेन प्रखण्ड स्थित ग्राम पंचायत नोहसा में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया…. जानिए पूरी ख़बर
बिहार के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा वेन प्रखण्ड स्थित ग्राम पंचायत नोहसा में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया, मौके पर कई गण्यमान्य लोग उपस्थित….
खबरें टी वी ; 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा नालन्दा जिला के वेन प्रखण्ड स्थित ग्राम पंचायत नोहसा में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया। यह पंचायत सरकार भवन 1 करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से निर्मित हुआ है। इस पंचायत सरकार भवन में कई प्रकार की सुविधाए हैं तथा इसका उपयोग बहुद्देशीय दृष्टिकोण से किया जा सकेगा।
उद्धघाटन समारोह के अवसर पर श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि बिहार सरकार तथा इसके मुखिया श्री नीतीश कुमार राज्य की प्रगति हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं। जनता को हर प्रकार की सुविधा उनके दरवाजे पर ही उपलब्ध हो सके, इस सोच के साथ श्री नीतीश कुमार काम करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। त्रिस्तरीय पंचायत समिति में पंचायत सरकार भवन का अपना एक खास महत्व है। गांव एवं ग्राम पंचायत से जुड़ी सारी गतिविधियाँ यहाँ से संचालित किये जायेगें तथा प्रशासन के विकेन्द्रीकरण का यह एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।
इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्या, श्रीमती रीना यादव, प्रखंड प्रमुख, वेन श्रीमती रंजु देवी, नोहसा ग्राम पंचायत के मुखिया, श्री विनोद कुमार, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष, श्री अरविन्द पटेल, नोहसा पंचायत समिति सदस्य, श्री कुमोद कुमार, ग्राम पंचायत ऑट के मुखिया, श्री कारू ताँती, मुखिया प्रतिनिधि श्री जीतु माँझी, अकौना ग्राम पंचायत के मुखिया, श्री अभय सिंह, वेन के पूर्व मुखिया श्री विजय कुमार, पूर्व मुखिया, श्री आलोक कुमार, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री भगेरन पाल, श्री नागमणि सिंह, श्री टुनटुन सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री प्रेम कुशवाहा, श्री लक्ष्मीकान्त प्रसाद, श्री महेन्द्र प्रसाद, सरपंच, श्री लक्ष्मण प्रसाद एवं कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।