October 19, 2024

खबरें टी वी : 5 सितंबर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुस्तक विमोचन एवं शिक्षक – सम्मान समारोह का आयोजन ….. जानिए पूरी ख़बर

5 सितंबर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुस्तक विमोचन एवं शिक्षक – सम्मान समारोह का आयोजन …..

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : अनुराग शर्मा एवं अभिषेक शर्मा की खास रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) स्थानीय डाकबंगला के निकट पंचायती अखाड़ा स्थित राज कम्प्यूटर सेंटर में रविवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दर्जनों शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ साथ पुस्तक का भी विमोचन किया गया . इस अवसर पर संस्थान कैम्पस में स्मार्ट क्लास का भी विधिवत उद्घाटन किया गया . कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षाविद पवन कुमार द्वारा लिखित “ माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस- २०१९ “ नामक पुस्तक का विधिवत विमोचन समाजसेवियों एवं साहित्यकारों द्वारा किया गया . इस अवसर पर समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह के माध्यम से समाज में कम्प्यूटर एवं साहित्य के प्रति सकारात्मक संदेश देने का बेहतर प्रयास किया गया है.

 

 

लेखक पवन कुमार ने अपनी कुशाग्र लेखनी के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर न केवल आत्म विश्वास जगाने का कार्य किया है बल्कि तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने की भी पहल की गई है. इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों का जोश बढ़ेगा . इसके पूर्व सेंटर की संचालिका मधुमिता कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रस्तावना प्रस्तुत की . सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विजय कुमार शर्मा, एसके प्रभाकर, संत कुमार, आर कुमार, अमित सक्सेना, मनीष कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, सुनील सिन्हा, चंदन कुमार समेत कई शिक्षाविद शामिल थे . जबकि कार्यक्रम को शिक्षाविद अवध किशोर प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा अधिवक्ता, राजेश कुमार, विपिन बिहारी शर्मा, अनिल कुमार, मधुसूदन कुमार समेत कई लोगों ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम का विधिवत संचालन राखी कुमारी के द्वारा किया गया .

Other Important News