October 19, 2024

ख़बरें टी वी : राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया…. जानिए पूरी ख़बर

राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट : सृजन युवा क्लव एवम नेहरू युवा केंद्र नालंदा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यापीठ मोहनपुर नालंदा में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका विषय था “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” जिसमे मुख्य अतिथि उपसभापति के प्रतिनिधि नलिन मौर्या,अतिथि के रूप में नेहरू युवा के लेखपल श्री शिवनारायण दास,

 

 

नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री लाल बहादुर सिंह, सृजन न्यास के महामंत्री पृथिवीराज, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य श्री अर्जुन प्रसाद,के.सी.सी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

 

 

 

 

फिर सामुहिक प्रार्थना कर आये हुवे अतिथियों को सृजन युवा क्लब के सदस्य राधा कुमारी, कृपा कुमारी, ज्योति कुमारी एवम अंजली कुमारी के द्वारा स्वागत गीत गाकर अंग वस्त्र,बुके व माला देकर सम्मानित किया गया । ततपश्चात क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप ” बी ” संत ज़ेवियर्स इंग्लिश स्कूल मोहनपुर, नालन्दा ,द्वितीय स्थान ग्रुप ” सी ” ए.सी.आई.टी एवम तृतीय स्थान ग्रुप ” ए ” सृजन युवा क्लब मोहनपुर रहा…

 

 

जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वेता कुमारी ( संत ज़ेवियर्स इंग्लिश स्कूल मोहनपुर नालन्दा , द्वितीय स्थान सुषमा कुमारी, ए.सी.आई.टी.कपटिया एवम तृतीय स्थान सुमंतराज ( संत ज़ेवियर्स इंग्लिश स्कूल मोहनपुर नालन्दा ने किया । प्रथम,द्वितीय, एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया जबकि निर्णायक मंडल की भूमिका में श्याम सर एवम सचिन सर ( बिहारसरीफ ) को भगवान बुद्ध की प्रतिमा,अंग वस्त्र एवम माला से सम्मानित किया गया।

 

 

मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओ ने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा मंच संचालन का संचालन ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने किया साथ ही भैया अजीत ने स्वामी विवेकानंद जी की विचार को रखते हुवे सिंगल यूज पोलोथिन,प्लास्टिक, थर्मोकोल से बनी प्लेट,ग्लास न्यूज ना करने एवम अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखने तथा अपने नालन्दा को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने की शपत दिलाई ।

 

 

मौके पर अरविंद कुमार, रामसेवक, राजाराम, अखिलेश कुमार मणि, रौशन, दिनेश , विवेक, सूरज , स्वेता, पूजा निशा, एवम विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्रा मौजूद थे।

 

Other Important News