मतदाता दिवस पर ज़िला आइकॉन डा. मानव ने गाँव में चलाया जागरूकता अभियान, दिलाया संकल्प ..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : हिलसा ( नालंदा ) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने ख़ासकर ग्रामीण इलाक़े के वोटरों को जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया . प्रखंड के एमएस इन्दौत में उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों एवं भावी वोटरों से कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र के स्तंभ होते हैं जिनका जागरूक रहना बेहद ज़रूरी है . संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में सबको पता होना चाहिए . वोट जनता की सबसे बड़ी शक्ति है जिसका सदुपयोग करना हर नागरिक का दायित्व बनता है . मतदान का अधिकार हमारे संविधान में दिया गया सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है जिसका प्रयोग हर हाल में करना चाहिए . डा. मानव ने निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया .