ख़बरे टी वी – जन के द्वारा 250 ग़रीब ग्रामीण परिवारों के बीच किया गया राशन किट का वितरण मानव सेवा है सबसे बड़ी पूजा – डा. आशुतोष मानव
जन के द्वारा 250 ग़रीब ग्रामीण परिवारों के बीच किया गया राशन किट का वितरण
मानव सेवा है सबसे बड़ी पूजा – डा. आशुतोष मानव
Khabre Tv – 9334598481 – हिलसा (नालंदा) गुरुवार को स्वंय सेवी संस्था ज्वायंट एक्शन नेटवर्किंग (जन) और जैक फ़ाउंडेशन के सहयोग से हिलसा प्रखण्ड के मुरारपुर , अकबरपुर, बदौआँ गाँव मे वंचित समूहों के विधवाओं ,गरीव एवं निःशक्त जनो के 250 परिवारों वीच कोविड 19 से वचाव हेतू चेतना जागरण तथा राशन एवं स्वच्छता किट सामग्री के रूप मे चावल ,आटा ,तेल ,सोयाबीन , चीनी ,दाल ,आलू मशाला , सेनेटाईजर, मास्क, सेनेटरी पैड का वितरण किया गया ।मुरारपुर गाँव मे चेतना जागरण कार्यक्र्म सामाजिक दूरी को पालन करते हुये किया गया । कोविड 19 से वचाव हेतू सतर्क ,सावधान ,सफाई तथा शरीर की प्रतिरक्षण क्षमता वढाने हेतू संतुलित और पोस्टिक भोजन करने ,मास्क लगाने ,समूह मे इकट्ठा नहीं होने का बारमवार निवेदन किया गया ।
वतौर मुख्य अतिथि के रूप मे डा.आशुतोष कुमार मानव ने राशन किट वितरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की तथा जागरूकता कार्यक्रम को सम्वोधित किया । उन्होने कहा कि महामारी के इस दौर मे जन का प्रयास काविले तारीफ है । वास्तव में मानव सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है । ये अच्छी बात है कि संस्था के सभी कार्यकर्ता कोरोना का जंग जीतने मे लगातार प्रयास कर रहे है । कार्यक्र्म को सम्वोधित करते हुये जन के सचिव रमाकान्त शर्मा ने जैक फ़ाउंडेशन को बिहार की लोगों को सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया । उन्होने कहा कि पिछले लौक डाउन के समय कोरोना महामारी के दौर मे रोज कमाने खाने वाले तथा निजी क्षेत्रो मे काम करने वाले लोगो के सामने जीवन यापन करने की कठीन चुनौति आ गयी थी ।
ऐसे मे सरकार आज समाज के सम्पन्न वर्ग तथा सामाजिक संस्थाओं को आगे आकार अपना फर्ज निभाना है । समाज और सरकार मिलकर इस महामारी से लोगो को मुक्ति दिला सकती है । इनहोने कहाँ कि वच्चों कि मानसिक और शारीरिक क्षमता महामारी के दौर मे प्रभावित हुयी है । घरेलू झगड़ा झंझट जैसी घटनाओ मे वृधि हो रही है । सभी लोगो को सवच्छता और दो गज कि आपसी दूरी वनाने पर ध्यान देना चाहिए । जन द्वारा दी गयी खाद्य सामग्री से लोगों मे मुस्कान और खुशी पैदा हुयी है । कार्यक्रम को करन राज ,आशीष कुमार ,सुनीता कुमारी, मुकेश कुमार ,रामबाबू कुमार , मनीष कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार राजू रविदास,शाहिल,राहुल ने सम्वोधित किया ।