September 16, 2024

ख़बरे टी वी – त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मिल रहा है रीना यादव को अपार समर्थन और आशीर्वाद- सांसद कौशलेंद्र….. जानिए पूरी खबर

ऐतिहासिक होगी रीना यादव की जीत- एनडीए

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मिल रहा है रीना यादव को अपार समर्थन और आशीर्वाद- सांसद कौशलेंद्र

खबरें टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट  – गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एमएलसी चुनाव हेतु नालंदा से एनडीए समर्थित जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार रीना यादव के पक्ष में विशाल रोड शो का आयोजन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया रोड शो इस्लामपुर से होते हुए एकंगर सराय, हिलसा,चंडी हरनौत रहूई अस्थावां, बिंद, सरमेरा पावापुरी होते हुए नानंद में समाप्त हुई।

इस रोड शो में एमएलसी प्रत्याशी रीना यादव लोगों से हाथ जोड़कर विकास के नाम पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से वोट के साथ आशीर्वाद भी मांगा। प्रतिनिधियों का हुजूम और अपार समर्थन देखते ही स्पष्ट हो गया कि इस बार फिर रीना यादव की जीत ऐतिहासिक होगी और विरोधियों का जमानत जप्त हो जाएगा। इस मौके पर एमएलसी उम्मीदवार रीना यादव ने कहा कि प्रतिनिधियों की आवाज को मैं हमेशा विधान परिषद में उठाती रही हूं उनका हक हकूक मान सम्मान के लिए हमेशा आवाज उठाती रहूंगी। इस रोड शो में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधान परिषद राजू यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी देवी एक स्वर से कहा कि जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने इस बार रिकॉर्ड मतों से रीना यादव को एक एक वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाने का मन बना चुकी है ।

इस बार टक्कर में कोई नहीं है सबो की जमानत जप्त हो जाएगी ।। चुकी जनता दल यूनाइटेड ने आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है पिछला कार्यकाल भी इनका काफी अच्छा रहा है। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष इंजीनियर अनुराधा देवी, बिहार शरीफ नगर निगम के पार्षद प्रमोद कुमार पूर्व उपमहापौर नदीम जफर, जदयू चुनाव पर्यवेक्षक रॉबिन सिंह,प्रेम जी,सुमन पटेल, विपिन चौधरी, कमलेश पासवान, संजय कांत सिन्हा, महेंद्र यादव, वीरेंद्र गोप, तनवीर आलम, श्रीनिवास शर्मा,

मीरा कुमारी, डॉ शशिकांत कुमार टोनी,विजय जी, बिरेंद्र प्रसाद, बंटी,सुनील,बबलू, संजय साहू, सुभाष सिन्हा, सीताराम, विनोद कुमार, भवानी सिंह, रितेश कुमार, जयंत शर्मा, विकास कुमार, धनंजय कुमार, समेत सैकड़ो जिला परिषद सदस्य, मुखिया,प्रमुख,उप प्रमुख,पंचायत समिति, बार्ड पार्षद, वार्ड सदस्य, के अलावे सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं एन डी ए के कार्यकर्ता शामिल हुए ।