BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: सेंट जोसेफ एकेडमी के 32वें वार्षिकोत्सव के अवसर अंतर कक्षा क्षेत्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सेंट जोसेफ एकेडमी के 32वें वार्षिकोत्सव के अवसर अंतर कक्षा क्षेत्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: बिहारशरीफ. खन्दकपर स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी के 32वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय अंतर कक्षा क्षेत्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशिका सजना जोसेफ, प्राचार्य डॉ. जोसेफ टीटी एवं आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जोसेफ टीटी ने कहा कि आज गौरव का क्षण है कि हमारा विद्यालय सफलता के 32 वर्ष पूरे कर चुका है.

 

 

विद्यार्थियों का प्यार और अविभावको का विश्वास की वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि अंतर-कक्षा क्षेत्रीय नृत्य प्रतियोगिता पूरी तरह से पाठ्येतर गतिविधि है. यह स्कूली शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पहले दिन कक्षा नर्सरी से कक्षा चार तक की नृत्य प्रतियोगिता हुई. दूसरे दिन वर्ग पंचम से सप्तम वर्ग तक के विद्यार्थियों का एवं तीसरे दिन वर्ग अष्टम वर्ग तक के विद्यार्थियों का नृत्य प्रतियोगिता होगी. उन्होंने कहा कि सेंट जोसेफ एकेडमी पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान देता है.जिससे बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता है.