ख़बरें टी वी : संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावभीनी पुष्प अर्पण कर, शिक्षक दिवस छात्रओं के द्वारा मनाया गया….जानिए पूरी ख़बर
शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावभीनी पुष्प अर्पण कर, शिक्षक दिवस छात्रओं के द्वारा मनाया गया…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो डेस्क रिपोर्ट : ज्ञात हो कि देश के प्रथम उपराष्ट्रपति, एवं द्वितीय राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद, दार्शनिक, लेखक, भारत रत्न डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म आज के ही दिन हुआ था। इनके जन्मदिन अर्थात 5 सितम्बर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा सन 1962 से प्रारंभ हुई, शिक्षक का जीवन बहुआयामी है, भारत गुरु-शिष्य परंपरा का जीवंत उदहारण है। रामायण एवं महाभारत काल से लेकर वर्तमान में भी यह परंपरा अक्षुण है ।
इस अवसर पर विधालय की निदेशिका खुशबू सिंह ने आज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को नव भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देते हुए, उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दिए, आज के दिन विधालय की निदेशिका खूशबू सिंह ने विधालय के सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किये ….