BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: गणतंत्र दिवस के अवसर पर डी एम नालंदा द्वारा मुख्य समारोह स्थल सोगरा हाई स्कूल मैदान में झंडोतोलन किया…जानिए

 

 

 

 

 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर डी एम नालंदा द्वारा मुख्य समारोह स्थल सोगरा हाई स्कूल मैदान में झंडोतोलन किया…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी,नालंदा द्वारा मुख्य समारोह स्थल सोगरा हाई स्कूल मैदान , बिहारशरीफ में झंडोतोलन किया गया ।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर श्री शशांक शुभंकर, जिला दंडाधिकारी,श्री भारत सोनी, पुलिस कप्तान एवं परेड कमांडर परिचारी साक्षी राज द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया ।

जिला सशस्त्र बल पुरुष ,जिला सशस्त्र बल महिला ,गृह रक्षक ,सैनिक स्कूल, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड महिला, स्काउट एंड गाइड पुरुष प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया ।
परेड का संचालन प्रथम परेड कमांडर परिचारी साक्षी राज एवं द्वितीय परेड कमांडर परिचारी रविन कुमार यादव द्वारा किया गया ।

एसएस बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई ।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जिलेवासियों को अवगत कराया ।

*26 जनवरी, 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया*

1. श्री मजीत कुमार, अपर समाहर्ता, नालन्दा , उत्कृष्ट कार्य – क्षेत्र भ्रमण के कुल 64 निरीक्षण का कार्य कर योजनाओं में पारदर्शिता एवं नागरिकों में पहुँच बनाने में मदद के लिए।

2. श्री वैभव नितिन काजले, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, नालन्दा , उत्कृष्ट कार्य – क्षेत्र भ्रमण के कुल 55 निरीक्षण का कार्य कर योजनाओं में पारदर्शिता एवं नागरिकों में पहुँच बनाने में मदद के लिए।

3. डॉo रमेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी , नालन्दा , उत्कृष्ट कार्य – क्षेत्र भ्रमण के कुल 72 निरीक्षण का कार्य कर योजनाओं में पारदर्शिता एवं नागरिकों में पहुँच बनाने में मदद के लिए।

4. श्री रामलेदव कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, हिलसा, उत्कृष्ट कार्य – क्षेत्र भ्रमण के कुल 107 निरीक्षण का कार्य कर योजनाओं में पारदर्शिता एवं नागरिकों में पहुँच बनाने में मदद के लिए।

5. श्री तारकेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, नालन्दा , उत्कृष्ट कार्य – ई-कम्पलाईस डैशबोर्ड, सी०पी० ग्राम, जनता दरबार से संबंधित मामलें का त्वरित निष्पादन के लिए

6. श्री शम्स रजा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ,उत्कृष्ट कार्य – नगर निगम क्षेत्र साफ-सफाई कराने में उत्कृष्ट कार्य के लिए

7. श्री अनुज कुमार अंचलाधिकारी, राजगीर,उत्कृष्ट कार्य – राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए

8. श्री राणा प्रदीप कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, उत्कृष्ट कार्य -विधि शाखा में अभिलेखों का संधारण में

9. श्री जिशान शौएब, कंप्यूटर ऑपरेटर, उत्कृष्ट कार्य – नगर निगम क्षेत्र में आईoटीo से संबंधित कार्यों के लिए

10. श्री राजन कुमार, कर संग्रहक , उत्कृष्ट कार्य – नगर निगम क्षेत्र के वार्डों से राजस्व वसूली के लिए

11. श्री संतोष कुमार, चालक, उत्कृष्ट कार्य – नगर निगम क्षेत्र क साफ-सफाई कार्यों के लिए

12. श्री श्याम कुमार, वार्ड जमादार, वार्ड नंबर 19, उत्कृष्ट कार्य – नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई कार्यों के पर्यवेक्षण

13. श्री कुलेशर दास, पुरुष सफाई कर्मी, टीपर, उत्कृष्ट कार्य – नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई कार्यों के पर्यवेक्षण

14. श्री उत्तम राम, पुरुष सफाई कर्मी, टीपर, उत्कृष्ट कार्य – नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई कार्यों के पर्यवेक्षण

15. श्रीमती नीलम , महिला सफाई कर्मी, टीपर, उत्कृष्ट कार्य – नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई कार्यों के पर्यवेक्षण

16. श्री प्रकाश कुमार, सिपाही/ चालक उत्कृष्ट कार्य – गृह रक्षकों को टर्न आउट सुधार हेतु प्रशिक्षण देने नब्बे पोस्ट प्रतिष्ठानों का गार्ड निरीक्षण करने के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए

17. मोo रहमत आलम, चालक 506 उत्कृष्ट कार्य – आमजनों के बीच मॉकड्रील कराने के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए

गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 16 विभागों यथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा कोषांग ,शिक्षा ,मद्य निषेध ,महिला एवं बाल विकास निगम, आईसीडीएस, कृषि विभाग, पीएचईडी ,पंचायती राज विभाग, स्काउट गाइड, पशुपालन, लीड बैंक, द्वारा झांकियां की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई ।
उत्कृष्ट झांकी प्रदर्शित करने वाले विजेता प्रथम शिक्षा विभाग, द्वितीय कृषि एवं डीआरडीए, तृतीय आईसीडीएस एवं सामाजिक सुरक्षा को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमती तनुजा कुमारी, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष,आइसा शाहिन , उप मेयर नगर निगम बिहार शरीफ, नगर आयुक्त , उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी , कर्मचारी गण एवं भारी संख्या में दर्शकगण आदि उपस्थित थे ।