September 16, 2024

ख़बरे टी वी – जागरूकता स्थापित करने के लिए “मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति” के नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता प्रारंभ की………. जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचकों द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व के प्रति जागरूकता स्थापित करने के लिए “मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति” के नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता प्रारंभ की गई है।प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25.01.2022 से 15.03.2022 तक है।इसके लिए जिला स्तर पर स्वीप कोर कमिटी गठित है।आज दिनांक 21/02/2022 को उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा उक्त स्वीप कोर कमिटी की बैठक की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी 5 प्रकार के आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग पदाधिकारी को अलग-अलग प्रतियोगिता की तैयारी का जिम्मा सौंपा।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा,वीडियो निर्माण प्रतियोगिता जिला सूचना पदाधिकारी,पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता जिला कल्याण पदाधिकारी तथा गीत प्रतियोगिता एवम स्लोगन प्रतियोगिता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सौंपा गया।

ये सभी प्रतियोगिताएं प्रखंड एवम जिला स्तर पर दो चरणों में 15 मार्च तक संपन्न की जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेब साइट दिए गए हैं जिसपर निबंधन कराना होगा।
व्हाट्सएप ,ट्विटर एवम अन्य सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा
18 वर्ष के नए वोटर को जागरूक करने तथा बूथ पर लाने के लिए स्कूलों तथा मानविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर का चयन करने के भी निदेश दिए गए।
डी पी एम जीविका तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , आईसीडीएस को रंगोली तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के निदेश दिए गए।
एक- एक वोट की शक्ति पहचानने के लिए नए वोटर्स के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।