#nalanda कारगिल विजयदिवस पर सैनिक स्कूल नालंदा में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ … जानिए
कारगिल विजयदिवस पर सैनिक स्कूल नालंदा में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ …
*चार दिवसीय अभियान का शुभारंभ हुआ ।
* कारगिल शहीदों को दी गयी विनम्र श्रद्धांजलि ।
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: सिलाव, दिनांक 27 जुलाई 2024, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में कारगिल विजय दिवस की पच्चीसवीं वर्षगांठ पर सैनिक स्कूल नालंदा के पदस्थापित अधिकारियों सैन्य छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको ने कारगिल युद्ध मे शहीदों के नाम पौधरोपण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य कर्नल एस मोहन राव आर ने पौधरोपण कर चार दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया ।
ज्ञात हो कि कारगिल विजय दिवस भारत के सैन्य इतिहास में एक गौरवशाली दिन है ।
इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की विजय गाथा लिखी थी । इस चार दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 500 फलदार और छायादार वृक्षों का पौधरोपण किया जाएगा । इस अभियान का समापन आगामी 29 जुलाई को होगा । अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने जीवन मे वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले 0 कर्नल अमित कुमार त्यागी , उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल सहित सभी शिक्षक एवं कमी उपस्थित रहे ।