#bihar patna : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत चल रहे हेल्थ अध्यन….जानिए
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत चल रहे हेल्थ अध्यन….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : इस वेल्थ अध्याय और श्री अरविंद महिला कॉलेज के राजनीति विभाग के संयोजन से महिला सशक्तिकरण पर संवाद किया गया। मंच का संचालन हेल्थ इस वेल्थ के Disciplinary member रितिक मिश्रा और हेल्थ इस वेल्थ अध्याय की फाउंडर निधि कुमारी के नेतृत्व में किया गया। महिला का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है फिर भी महिला हर छेत्र में अपनी पहचान बना रही है इस सफर में स्ट्रेस , anxiety , डिप्रेशन और महिला के स्वास्थ काफी शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत प्रभावित होते है । इस खास अवसर पर प्रो. साधना ठाकुर ( अध्यापिका ) , प्रो. पूनम चौधरी ( पूर्व अध्यापिका) , डॉ. सपना बरुआ ( organising secretary ) ने सभी चीफ गेस्ट के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया इसके साथ अरविंद महिला कॉलेज के छात्राओं को संबोधित किया । इस कार्यक्रम को डॉ सपना बरुआ के नेतृत्व में सफल बनाया गया। महिलाओं को होने वाली शारीरिक परेशानी जैसे कमर दर्द , घुटने में दर्द , पेट दर्द , मांसपेशियों में कमजोरी , पेल्विक फ्लोर संबंधित समस्या पर “द फिजियो आर्ट” की एक्सपर्ट टीम ने उपचार बताए और फिजियोथेरेपी तकनीक को अपनाने के लाभदायक टिप्स भी साझा किए।
डॉ बिंदा सिंह ( मनोविज्ञान चिकित्सक) ने स्ट्रेस मैनेजमेंट की जानकारी दी । द फिजियो आर्ट की टीम से डॉ अश्विनी ( AIIMS, Patna) , डॉ बुशरा रहमान, डॉ दानिश आलम , महपारा , शमामा ने फिजियोथेरेपी तकनीक की सलाह दी । हेल्थ इस वेल्थ अध्याय से जुड़े डॉ जयेश कुमार, डॉ प्रियंका सिंहा भी उपस्थित हो कर सभी लड़कियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सनी कुमार , विकास , गौतम , पल्लवी , आयशा नाज, सलोनी , दीपक , नबा फातिमा , मुशरफ आलम, प्रवीण , कविता ने सहयोग किया । इस कार्यक्रम में कुछ लड़कियों ने संगीत , कविता , स्पीच प्रस्तुत कर अपने हुनर को निखारा जिसके लिए उन सभी को द फिजियो आर्ट की टीम के माध्यम से सर्टिफिकेट दे कर उनका हौसला बढ़ाया गया ।