November 24, 2024

खबरें टी वी : अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बिहार शरीफ के एलिट गार्डन होटल में जिला स्तरीय किशोर-किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया……. जानिए पूरी खबर

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बिहार शरीफ के एलिट गार्डन होटल में जिला स्तरीय किशोर-किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया.

खबरें टी वी : 9334598481 : आदित्य की रिपोर्ट: बिहारशरीफ, नालंदा: 12 जून को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर सेव द चिल्ड्रन/यूनिसेफ एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय किशोर- किशोरी सम्मेलन का श्रम अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व उड़ान परियोजना के अंतर्गत सेव द चिल्ड्रन/यूनिसेफ नालंदा टीम के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में राजगीर एवं एकंगरसराय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोले में गठित किशोर-किशोरी समूह के बच्चों के अलावा बाल श्रम विमुक्त कुछ बच्चे भी थे. कार्यक्रम का उद्घाटन नालंदा के श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, एवं विभिन्न प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, तथा सेव द चिल्ड्रन /यूनिसेफ संस्था के प्रतिनिधि रवि कुमार, समाजसेवी सह सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार, नप राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत, एवं अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. ज्ञात हो कि बच्चों के बीच चित्रांकन, निबंध, मांग सूची, गायन/कविता इत्यादि प्रतियोगिता कराया गया

 जिसका प्रस्तुतिकरण भी उन्होंने किया. प्रतियोगिता का विषय विशेष रुप से बाल श्रम के अलावा बाल विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य, शराबबंदी इत्यादि मुद्दे थे. बच्चों ने प्रस्तुतीकरण में अपनी समस्याओं/मुद्दों एवं उनके मांगों/सुझावों को भी रखा. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को श्रम अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया. ज्ञात हो कि कुछ चयनित बच्चों को 12 जून अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा जहां वे अपनी मांग सूची को प्रस्तुत करेंगे.

इस अवसर पर बाल श्रम मुद्दे पर जागरूकता रथ का जिले में भ्रमण हेतु श्रम अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी गण एवं संस्था के प्रतिनिधि गण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण पदाधिकारी नितेश कुमार, सेव द चिल्ड्रन/ यूनिसेफ संस्था से रवि कुमार, आभास कुमार, सुधा कुमारी, राज अंकुश शर्मा, जगत भूषण नंदन, अच्युतानंद पांडे, एवं राजगीर, एकंगरसराय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से विकास मित्रों के अलावा सृजन नालन्दा के पृथिवीराज, स्वयंसेवी संस्था तटवासी न्यास समाज से ईशान हैदर एवं अन्य प्रतिनिधि, सीसीएचटी संस्था के प्रतिनिधि श्याम किशोर सिंह, विनोद कुमार पांडे, तथा बच्चों के अभिभावकगण इत्यादि भी उपस्थित थे।

Other Important News