#nalanda: दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च…. जानिए
दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक ,नालंदा द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया ।
फ्लैग मार्च बिहारशरीफ श्रम कल्याण मैदान से प्रारंभ होकर भैंसासुर चौक होते हुए अंबेर मोड ,नई सराय, खंदक रोड, पुलपर ,कांटा पीओपी ,शालू गंज, नदी मोड ,सोगरा कॉलेज, गगन दीवान, लहेरी थाना ,भराव पर होते हुए वापस श्रम कल्याण मैदान के पास समाप्त हुआ ।
जिसका मुख्य उद्देश्य शहर भर में शांतिपूर्ण,उत्सव पूर्ण, उल्लास पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराना है ।
मनचलों/ असामाजिक तत्वों/लहरिया बाइकर्स/सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक इंतजाम किए गए हैं ।
दार्शनिकों की सुविधा हेतु जगह -जगह पेयजल/ शौचालय/ठहरने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।
दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग की व्यवस्था, साफ सफाई, वॉलिंटियर्स आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं पुलिस के जवान महिला/ पुरुष आदि शामिल थे ।