November 24, 2024

ख़बरें टी वी : बिहारशरीफ के खंडक पर स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने बिखेरे एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम…. जानिए पूरी ख़बर

 

बिहारशरीफ के खंडक पर स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने बिखेरे एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम….

 

 

 

 

https://youtube.com/watch?v=9x8o5-XvnbI&feature=share

 

वीडियो फॉर्मेट में पूरी खबर देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करें

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट : संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के नौनिहालों का पावन दिवस पर , बाल दिवस 133 बा संत जेवियर्स स्कूल के भव्य प्रांगण में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया ।

 

 

नन्हे मुन्हे छात्राओं द्वारा चाचा नेहरू जी को पुष्प अर्पित किये गए , तथा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति रजनीकांत (दैनिक जागरण के प्रभारी ) ने छात्राओं को भविष्य को मंगलमय बनाने के साथ साथ मोबाइल के दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए,

 

 

छात्राओं को मोबाइल से दूर रहने के लिए प्रेरित किये । उन्होने बतलाया की एक शोध से यह पता चला है, की मोबाइल के प्रयोग से लोगों यादाश्त एंव तार्किक शक्ति कम होती चली जा रही है । इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा नागपुरी नृत्य ,मेड इन इंडिया ,डिस्को दीवाने ,ऑल इज वेल ,स्वच्छता से जुड़ी कार्यक्रम गाड़ी बाला आया कचरा निकाल इत्यादि,

 

 

नृत्य पर सारे बच्चे झूम उठे । अंजली द्वारा प्रस्तुत ये तो सच है की भगवान , एवं जिया द्वारा प्रस्तुत, जब कोई बात बिगड़ जाए गाने पर सारे बच्चे भाव विभोर होकर झूमने लगे। स्वच्छता से सम्बन्धित प्रस्तुत कार्यक्रम से सारे छात्राएं प्रेरित होकर अपने आस पास स्वच्छ रखने की शपथ लिए एवं

 

 

 पर्यावरण को बचाने के लिए भी प्रेरित हुए । बिहार स्टेट सब- जूनियर कराटे चैम्पियन 2022 वर्ग छः की पुष्पा सिन्हा गोल्ड पदक ,अदिति पटेल ,रजत पदक ,सुमन कुमारी कास्य पदक ,जीत कर विधालय का नाम रौशन किये पुनः इन्हे राष्ट्रीय स्तर पर कराटे खेलने के लिए चयनित किये गए ।

 

 

महान उपलब्धि पर विधालय के निदेशिका खुशबू सिंह एवं सचिव पंकज कुमार ने इसके साथ साथ छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर खेलो में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किये ।
आज के मौके पर छात्राओं को उपहार में केक चौकलेट दिए गए।

 

Other Important News