ख़बरे टी वी – के एस टी कॉलेज में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना ….. जानिए पूरी खबर
भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल होगा :- श्रवण कुमार ….
ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – बिहार शरीफ के केएसटी कॉलेज में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर आपसबों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई है उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम शांति सद्भाव त्याग अहिंसा एवं संयम जैसे गुणों को जीवन में उतारने की प्रेरणा मिलती हैं।बौद्ध समाज के भगवान बुद्ध ने विश्वभर में शांति से रहने, जरूरतमंदों की मदद करने, सेवा, परोपकार करने का संदेश दिया है।
उनके संदेशों को अपनाकर जीवन को सफल बनाने की अपील युवाओं से की जाएगी। धम्म ध्यान करके शारीरिक, मानसिक ऊर्जा बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक जीव से प्रेम करने का संदेश देंगे। अच्छे विचारों को अपनाने, क्रोध पर नियंत्रण करने, विश्व शांति की कामना करने के लिए प्रेरणा देती हैं।भगवान बुद्ध ने विश्वभर में शांति का संदेश दिया। वैशाख पूर्णिमा तिथि पर तीन संयोग हुए हैं। पहला संयोग यह है कि पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ। दूसरा संयोग है कि सालों तपस्या करने के बाद पूर्णिमा तिथि पर ही बोधि वृक्ष के नीचे सिद्धार्थ को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी,
और वे बुद्ध नाम से प्रसिद्ध हुए। तीसरा संयोग यह है कि पूर्णिमा तिथि को ही भगवान बुद्ध ने नश्वर देह का त्याग किया था।चायनीज टेंपल के संरक्षक डा यू पैंग्य लिंकारा जी भंते नागवांग नेदी,भंते जम्पा जी ने मंत्रोच्चारण से विधिवत रूप से पूजा आर्चना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार प्रोफेसर संजीत कुमार मुख्य प्रवक्ता जदयू धनंजय देव केसरी किशोर प्रोफेसर सुधीर कुमार सुनील कुमार प्रभा मित्रानंद सौरभ कुमार आर्यन सिंह जनक कुमार दीपक कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहें।