September 16, 2024

खबरें टी वी – जिला प्रशासन,नालंदा के सहयोग से बिहार दिवस के अवसर पर आज स्थानीय गांधी पार्क में जीवन रक्षक टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया…….. जानिए पूरी खबर

 

जिला प्रशासन,नालंदा के सहयोग से बिहार दिवस के अवसर पर आज स्थानीय गांधी पार्क में जीवन रक्षक टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,

 

 

जहां जिले के कई प्रसिद्ध डॉक्टर वहां लोगों की सेवा चिकित्सा परामर्श दिए।
1. डॉ० अरविंद कुमार,नेत्र रोग
2. डॉ० सुनीति सिन्हा,स्त्री रोग
3. डॉ० पुष्कर चंद्रा, न्यूरो सर्जन
4. डॉ० विकास कुमार वैभव,हड्डी रोग
5. डॉ० सौरव कुमार,शिशु रोग
6. डॉ० कुमार वर्धमान,फिजिशियन
7. डॉ० नंदन कुमार, चर्म रोग
8. मो० परवेज, फिजियोथेरेपिस्ट

 

 

बिहार प्रदेश आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० श्याम नारायण सर भी थोड़ी देर के लिए आए थे, आज के शिविर में आए लोगों का निःशुल्क वजन चेक, ब्लड प्रेशर चेक तथा ब्लड शुगर लेवल चेक किया गया। साथ ही सभी मरीजों को इलाज के साथ साथ निःशुल्क दवा भी दी गई।

 

बिहार दिवस के कारण 2 सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जिसमे नालंदा के प्राचीन जगहों का फोटो लगा था जहां आई लोगों ने अपनी अपनी तस्वीर निकाली।

 

 

मौके पर मायथॉल कंप्यूटर के संचालक अमितेश कुमार उर्फ संटू जी, नितेंद्र कौशिक सहित कई लोग मौजूद थे।