October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बिहारशरीफ के कॉलेजिएट स्कूल के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेगा लीगल सर्विस कैंप सह जागरुकता प्रदर्शनी कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा किया गया…

 

मेगा लीगल सर्विस कैंप सह जागरुकता प्रदर्शनी का सफल आयोजन

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेगा लीगल सर्विस कैंप सह जागरुकता प्रदर्शनी कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा किया गया।

बताते चलें कि आम लोगों को सजग एवं जागरूक करने के उद्देश्य से 13 नवंबर 2021 को नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल बिहार शरीफ में मेगा विधिक सेवा कैंप सह जागरूकता कैंप सहित प्रर्दशनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

*उद्घाटन*

कार्यकर्म का उद्घाटन डॉ रमेश चंद्र द्विवेदी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के कर कमलों द्वारा किया गया। मौके पर मोहम्मद नौशाद आलम , प्रभारी जिला पदाधिकारी नालंदा, श्री हरिप्रसाद एस. पुलिस अधीक्षक, नालंदा उप विकास आयुक्त न्यायिक पदाधिकारी गण बार एसोसिएशन के सचिव सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पौधा वितरित कर की गयी।
उसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नालंदा के इतिहास को
प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। उसके बाद स्लाइड के माध्यम से अब तक कार्यक्रम को दर्शाया गया। विधिक सेवा सदन के स्थापना से लेकर अब तक किये गए कार्यों की प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थित दर्शकों सहित मेहमानों द्वारा भी सराहा गया।
साथ ही, सामजिक कुरूतियों जैसा कि दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बच्चो एवं महिलाओ के साथ हो रहे अपराधों पर लोक गायक भैया अजीत द्वारा गीत प्रस्तुत कर लोगो को जागरुक किया गया।जिसे लोगों द्वारा सराहा गया।गीत के माध्यम से सामजिक संदेश दिया गया।


*मेगा कैंप:*

मेगा कैंप में जहां सभी विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था तथा लोगों को विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जा रही थी। वहीं दूसरी ओर लाभार्थियों के बीच सर्टिफिकेट ट्राई साइकिल , चेक, दवा का वितरण किया गया। इस दौरान सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को ₹400000 का मुआवजा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष के द्वारा प्रदान किया गया।
रोटरी क्लब नालंदा द्वारा 50 कंबल का वितरण किया गया।
श्रम विभाग के द्वारा 40 श्रमिकों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया।
स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शनी लगाई एवं कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
मौके पर लगाए गए मेडिकल कैंप में 400 से अधिक लोगों के चिकित्सीय परीक्षण किया गया तथा दवा का वितरण किया गया।
बाल संरक्षण इकाई के द्वारा परवरिश योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत लगभग 25 लाभार्थियों को लाभ दिया गया।
मौके पर प्राधिकार कर्मी मोहम्मद आतिफ द्वारा निर्मित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यक्रमों एवं उद्देश्यों का लघु चलचित्र भी दिखाया गया। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी अधिकारियों को एक-एक पौधा भेंट किया ।
कार्यक्रम मे वक्ताओं ने लोगों को कानूनी जागरूकता एवं गीत के माध्यम से समाजसेवी दीपक कुमार ने बच्चों एवं महिलाओं को कानूनी अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। वही प्रख्यात समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकर द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया।
मेगा लीगल सर्विस कैंप में ए डी जे।।। प्रतिभा ,ए डी जे ।v संतोष गुप्ता,JMFC अविनाश कुमार, शिवम कुमार ,JMSC नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव कमलेश कुमार ,पीपी कैसर इमाम,अधिवक्ता गौरव कुणाल ,प्राधिकार कर्मी मुकुंद माधव,मंजीत कुमार,कौशल किशोर,नाहिरा नाज, पी एल वी दयानंद महफ़ूज आलम ,सहित अनेको लोग मौजुद थे।
कार्यक्रम का संचालन एवं देख -रेख सचिव डीएलएसए के द्वारा किया गया। समापन के उपरांत प्राधिकार के सचिव के तौर पर सभी का धन्यवाद दिया गया।

Other Important News