#nalanda: स्वाद वही अंदाज नया के तर्ज पर खुल गया, न्यू दुःखी होटल, ढाबा सहित फैमिली रेस्टोरेंट भी….. जानिए
स्वाद वही अंदाज नया के तर्ज पर खुल गया, न्यू दुःखी होटल, ढाबा सहित फैमिली रेस्टोरेंट भी…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहार शरीफ के नेशनल हाइवे 20 के 19 नंबर बस स्टॉप पर न्यू दुःखी होटल की शुरुआत की गई।
दुःखी होटल किसी पहचान का मोहताज नहीं रहा है, यह पूर्व से बिहार स्टेट के लोगों के लिए जुवा पर रहने वाला होटल रहा है।
इसी पूर्व की कड़ी को लेकर आज बाईपास स्थित इसकी नई शाखा का शुरुआत की गई, जिसमें ढाबा सहित फैमिली रेस्टोरेंट भी है।
मौके पर आए कई फैमिली के मेंबरों ने बताया कि यहां का खाना बेहतरीन है, स्वादिष्ट एवं जायका से भरपूर है।
इस न्यू दुःखी होटल में शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन मिलेंगे, साथ ही साथ 24 * 7 होम डिलीवरी का भी प्रावधान रखा गया है।
जहां आस पास के लोग कॉल कर के अपने व्यंजन का आर्डर देंगे, और आपके घर में होम डिलीवरी कर दी जाएगी।
यह आने जाने वाले यात्रियों एवं शहर के लोगों के लिए 24 घंटे प्रत्येक दिन खुला रहेगा।
यह होटल इनडोर से लेकर आउटडोर काफी अच्छे से सजाया गया है साथ ही फैमिली के सुविधाओं के लिए केबिन की व्यवस्था की गई है।
जहां परिवार के समूह इकट्ठे होकर अपने-अपने व्यंजन का लुफ्त उठा पाएंगे।
वही होटल के संचालक आनंद कुमार ने बताया कि हमारे यहां जो भी ग्राहक आएंगे वह खाना खाकर संतुष्ट होकर जाएंगे।
साथ ही हमने हर खाने का कीमत मुनासिब रखा है, जो कि लोगों को काफी पसंद आएगा।
इनका स्लोगन भी है। स्वाद वही अंदाज नया…