September 16, 2024

#nalanda: हिलसा में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरू – शिष्य सम्बंध पर परिचर्चा आयोजित …. जानिए

हिलसा में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरू – शिष्य सम्बंध पर परिचर्चा आयोजित ….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) शहर के प्राथमिक विद्यालय क़ाज़ी बाज़ार के प्रांगण में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरू शिष्य सम्बंध पर बाल परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में भी जानकारी दी गयी . इस मौक़े पर समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम हमेशा शिक्षकों को सम्मान देंगे तथा उनका आदर करते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग पर सदा चलेंगे . गुरू कभी भी शिष्यों को ग़लत रास्ता नहीं बता सकता है इसलिए इनका अपमान करने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता . शिक्षकों को भी चाहिए कि विद्यार्थियों को पुत्रवत मानते हुए उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते रहे . मानव ने कहा कि गुरू में गु शब्द का अर्थ अंधकार से और रु का प्रकाश होता है . इसका मतलब हुआ अज्ञान को नष्ट करके प्रकाश की ज्योति फैलाने वाला ही हमारा गुरू है जो ईश्वर के समान हैं . आजकल गुरू शिष्य की परम्परा का कमजोर होना दुर्भाग्यपूर्ण है . इस परिचर्चा को एचएम अमरेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, सिद्धेश्वरी कुमारी, सुधा कुमारी, अंकित कुमार, नेहा कुमारी, अनमोल मान, आदित्य मान, गोलू कुमार , सागर कुमार समेत दर्जनों छात्र छात्राओं ने सम्बोधित किया .