October 18, 2024

#nalanda: ब्रिलिएंट ग्रुप में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर विद्यालय के बच्चों ने भाई बहन का त्यौहार, रक्षाबंधन को गीत के माध्यम से सेलिब्रेट किया… जानिए

 

 

 

 

ब्रिलिएंट ग्रुप में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर विद्यालय के बच्चों ने भाई बहन का त्यौहार, रक्षाबंधन को गीत के माध्यम से सेलिब्रेट किया…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: बिहार शरीफ के सुंदर गढ़ स्थित ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर विद्यालय के बच्चों ने काफी हर्ष उल्लास के माहौल में आनंद उठाया। राखी का त्योहार केवल भाई-बहन के बीच हाथों के कलाई पर राखी बांधकर सीमित नहीं रह गया है वरन यह त्यौहार देश की रक्षा में जुटे सैनिक तथा पर्यावरण की रक्षा सामाजिक हितों की रक्षा तथा आपसी भाईचारे आदि की रक्षा के भेदभाव को भुलाकर एक धारा में पिरो कर संभालने की प्रक्रिया को रक्षाबंधन कहा जाने लगा है। यूं तो हम सभी जानते हैं कि रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और तिलक लगाती है और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती है।

 

 

विद्यालय के डायरेक्टर डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा बंधन है जिसमें भाई-बहन, गुरु -शिष्य, सेना ,
पर्यावरण तथा आपसी भाईचारा को बचाकर रक्षा सूत्र में पिरो कर रखना राखी है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शशी
भूषण कुमार ने कहा कि हमारा देश विभिन्न धर्म और संप्रदाय का मिला-जुला देश है इस देश में हर वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है यह पर्व मानवीय मूल्य से भी बढ़कर लोग सेवा के जवानों तथा पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी लोगों का एक रक्षा सूत्र बनाकर उसे बचाना ही हमारा परम कर्तव्य होता है। चेयरमैन सर ने कहा कि विद्यालय के तरफ से जो एक मुहिम निकल गई है की प्रकृति की ओर चले कार्यक्रम के तहत अःजितने भी 1500 पौधे को विभिन्न जगहों पर रोपा गया है…

 

 

उन सभी को पौधों की रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र बांधकर प्रण लेना है कि इन पौधों को बचाकर पेड़ बनाएंगे तथा आने वाले मानव जाति एवं पर्यावरण को बचाएंगे। यही सबसे बड़ा हमारा रक्षाबंधन का त्यौहार होगा। विद्यालय की प्राचार्या पुष्प लता विद्यार्थी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के पुरानी परंपरा रही है कि विद्यालय के बच्चे आपस में दूसरे की कलाई पर राखी बांधे एवं शिक्षकों के कलाई पर भी राखी बांधे तथा यह प्राचीन मानवीय त्यौहार की परंपरा को हम अपने विद्यालय के माध्यम से बनाए रखें एवं पर्यावरण सेवा तथा आपसी भाईचारा सौभाग्य हम सभी लोग इसको रक्षाबंधन के सूत्र में बना करके पूरे देशवासियों में परंपरा बनाए रखें।

 

 

विद्यालय के छोटे बच्चों ने भैया मेरे राखी बंधन को ना भुलाना फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है आदि संगीत में माहौल का गाना सुन कर काफी हर्ष एवं उल्लास का माहौल इस रक्षाबंधन विद्यालय में मनाया गया। उपस्थित शिक्षकों में रंजय कुमार सिंह पवन कुमार विजय कुमार किशोर कुमार पांडे सतीश कुमार पांडे गांगुली सर नाजिया खान अपर्णा मैम मिलन मैम अंकिता मिस रिंकू मैम सबा मिस रौनक मिस सीमा मैम एवं हिना मिस उपस्थित रहकर बच्चों के हौसला को बढ़ाया।