September 16, 2024

ख़बरे टी वी – धनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि पर लगेगा फ्री मेगा मेडिकल कैम्प , 1000 ग़रीबों को मिलेगा कम्बल……. जानिए पूरी खबर

धनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि पर लगेगा फ्री मेगा मेडिकल कैम्प , 1000 ग़रीबों को मिलेगा कम्बल..

समाजसेवी डा. आशुतोष मानव एवं आइएएस मंत्रा के नवजीत सिंह रावत करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन….

Khabre Tv – 9334598481 – अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट – इसलामपुर प्रखंड के मशहूर समाजसेवी श्री धनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास पत्तीबिगहा में 06 मार्च को 1000 कम्बल का वितरण गरीबों के बीच किया जाएगा।इसके साथ ही मेगा कैम्प लगाकर मेडिकल चेकअप पीएमसीएच,एम्स, आईजीआईएमएस पटना के मशहूर चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा। ऐसा निर्णय पत्तीविगहा गाँव में स्व. धनुषदेव सिंह के परिजनों ने लिया है ।

इस सम्बंध में विशेष जानकारी देते हुए उनके पुत्र एवम पटना पीएमसीएच में कार्यरत डॉक्टर किसलयकान्त ने बताया कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी पिता धनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें कई तरह के जनोपयोगी कार्यों के साथ ही गरीबों के बीच 1000 कम्बल का निशुल्क वितरण एवं फ्री मेडिकल चेकअप आयोजित होगा।

इस अवसर पर
मुख्य अतिथि के रूप में जिले के चर्चित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं आईएएस मंत्रा पटना के निदेशक नवजीत सिंह रावत उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा देवी,ई०श्रीकांत, ई०उमाकांत आदि लोग मौजूद थे।।