#nalanda: महामंत्री के आह्वान पर संगठन के लाल सिपाहियों द्वारा सन 2023 पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन वर्ष के रूप में मनाया गया… जानिए
लहू रगो मे जबतक बहा ठीक है,
जवानी जब तक ना बोली ठीक है…
कोशिश हुई जो अधिकारों को चोट पहुंचाने की,
मचेगा कोहराम फिर ना कहना सब ठीक है…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी : ऑल इंडिया रेलवे मैच फेडरेशन एवं पेंशन पुरुष आदरणीय महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा जी के आह्वान पर संगठन के लाल सिपाहियों द्वारा सन 2023 पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन वर्ष के रूप में मनाया गया, जिसमें जन*
*जागरण,जनसभाएं से लेकर मसाला जुलूस तक अनेकों कार्यक्रम किए गए, दिनाँक 10 अगस्त 2023 को संगठन के लाल सैनिकों द्वारा महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा जी के आह्वान पर दिल्ली की सड़कों को लाल रंग से पाटते हुए लाखों कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकत्रित हुए और अपनी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली की**आवाज को बुलंद करते हुए मुखर स्वर से दिल्ली की बहरी दीवारों को सुनवाने का काम किया तथा सरकार पर अनेकों दबाव बनाते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु अनेकों सस्तुतियों के साथ-साथ कमेटी तक गठित करवाने का काम किया,*
*इसी परिपेक्ष में दिनांक 12 जुलाई 2024 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु सरकार पर दबाव बनाते हुए विरोध प्रदर्शन महामंत्री जी के आवन पर किया जाना है, गौरतलब है कि इसी दिन 1968 में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा मजदूरों की मांग मनवाने हेतु देशव्यापी हड़ताल आयोजित की जिसमें हमारे संगठन के कई सैनिकों को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा उन सभी लाल शहीद सैनिकों को नमन,*
*महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा जी के आह्वान पर कल दिनांक 12 जुलाई 2024 को पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु मुखर विरोध प्रदर्शन किया जाना है,*
*आप सभी से अनुरोध है कि कल दिनांक 12 जुलाई 2024 को सडिमका हरनौत में 1968 के शहीदों को नमन करते हुए एनपीएस पर चोट करते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु गेट मीटिंग व विरोध प्रदर्शन का आयोजन सफल करना है, यही आंदोलन 1968 के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी,*
*इसी परिपेक्ष में OPS बहाली की माग हेतु सडिमका हरनौत में टाईम आफिस के पास सुबह कार्य प्रारंभ होने के पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु गेट मिटींग किया जाएगा।आप सभी साथी से अनुरोध है कि उपस्थित होकर अपनी अवाज बुलंद करें। पूर्णा नन्द मिश्र शाखा सचिव ईसीआरकेयू सडिमका हरनौत।