November 24, 2024

ख़बरें टी वी : TET प्रारंभिक शिक्षक संघ नालंदा के आह्वाहन पर जिले के नियुक्त शिक्षक अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अध्यापन कार्य किए…. जानिए पूरी ख़बर

शिक्षक जब तक भुखा है ꫰
ज्ञान का सागर सुखा है ꫰꫰

 

अपने वेतन के लिए नियोजित शिक्षक काली पट्टी लगाकर किये अध्यापन कार्य …

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई. शुभम की रिपोर्ट :  स-समय वेतन भुगतान नहीं होने के कारण आज दिनांक 22/09/2022 को टेट प्रारंभिक शिक्षक संघ नालंदा के आह्वाहन पर जिले के नियुक्त शिक्षक अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अध्यापन कार्य किए ꫰ संघ के महासचिव पंकज कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए बिहार सरकार ने करीब एक माह पहले केबिनेट से 96 अरब की राशि जारी करने का आदेश दिया था ,परंतु वित्त विभाग एवं बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के अधिकारी मनमाने ढंग से हम शिक्षकों के वेतन की राशि को रोके हुए रहती है ꫰

 

 

राशि अभी तक सभी जिलों में नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है आने वाले समय में सभी प्रमुख पर्व- त्योहारों आने वाली है बच्चे, पत्नी एवं वृद्ध माता-पिता हमारी ओर एक आशा भरी नजरों से निहार रहे हैं इसलिए हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि वेतन की राशि अविलंब भुगतान कराना सुनिश्चित करें ꫰
संघ के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि पुरे भारत वर्ष में राईट टु एजुकेशन एक्ट लागु है और सरकार भी कहती है की बजट मे सबसे ज्यादा शिक्षा पर राशि खर्च करता हूँ तो फिर कयों नहीं हमलोगों के वेतन के लिए राशि समय पर आवंटित करती है ꫰

 

 

समय पर वेतन नहीं मिलने से बिहार सरकार के शिक्षकों को सरकारी शिक्षक कहने में भी शर्म आती है कभी भी पर्व त्योहार रहने पर हमलोगों को समय से वेतन नहीं मिलता है इसलिए हम लोगों ने गुरुवार को अपने विद्यालय में वेतन नहीं मिलने के विरोध में काली पट्टी बांधकर अध्यापन कार्य किए ꫰

 

 

अगर हमरी वेतन भुगतान की मांग को सरकार अनसुना करती है तो हमारा संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी ꫰
इस कार्यक्रम मे सभी प्रखंडों के सांगठनीक सदस्य एवं सभी शिक्षकों ने भाग लिया ꫰

 

 

Other Important News