September 16, 2024

ख़बरे टी वी – दीपनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात अपराधी को गोली पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार…… जानिए पूरी खबर

दीपनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात अपराधी को गोली पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार..

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ऑफिस डेस्क न्यूज़ – दीपनगर की पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय नालन्दा के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बिहारशरीफ के नेतृत्व में छापामारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधकर्मी दीपक कुमार उर्फ बासो जो नालन्दा जिला सहित कई अन्य जिला में लूट डकैती जैसे जघन्य कांड में वांछित चल रहा था को आग्नेयास्त्र के साथ देवीसराय से गिरफ्तार किया गया । इस गिरोह के द्वारा दिनांक 25.02.2022 को जेल मोड़ के पास पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कम्पनी के विद्युत भंडार में रात्रि में गार्ड को बंधक बनाकर तार एवं विद्युत सामग्री की डकैती किया गया था । दीपक कुमार उर्फ वासों की गिरफ्तारी से कई कांड का उद्भेदन हुआ है तथा गिरोह में शामिल कई अपराधकर्मी का नाम का खुलासा हुआ है जिसके विरुद्ध छापामारी की जा रही है ।

 

गिरफ्तार अपराधकमी का नाम पता :

01 . दीपक कुमार उर्फ वासो पिता अनुज राम साकिन मिलकीपर थाना हिलसा जिला नालन्दा

बरामदगी : 01. एक देशी पिस्तौल

02. एक जिन्दा गोली

03. एक मोवाईल सेट

अपराधिक इतिहास 01. अकबरपुर ( नवादा ) थाना कांड सं0-62 / 21 दिनांक -10.02.22 धारा 395 / 397 / 307 भा ० व ० वि ०

02. वाजिरगंज ( गया ) थाना कांड सं0-95 / 22 दिनांक -28.02.22 धारा -395 / 397 / 412 भा 0 द 0 वि ०

03. दीपनगर थाना कांड सं0- 91 / 22 दिनांक 25.02.22 धारा -395 भा ० द ० वि ० 04. लहेरी थाना कांड सं0-476 / 19 दिनांक -21.11.19 धारा -25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट 05. लहेरी थाना कांड सं0-477 / 19 दिनांक- 21.11.19 धारा -37 ( बी ) ( सी ) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 06. लहेरी थाना कांड सं0-318 / 20 दिनांक -08.08.20 धारा -457 / 380 भा 0 द 0 वि 0 07. लहेरी थाना कांड सं0-48 / 22 दिनांक -28.01.22 धारा -379 / 414 / 34 भा 0 द 0 वि 0

पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी

01. पु ० नि ० सह थानाध्यक्ष मो ० मुश्ताक , दीपनगर थाना ।

02. पु ० अ ० नि ० चन्द्रमोली वर्मा , दीपनगर थाना ।

03. जिला आसूचना इकाई नालन्दा के पुलिस कर्मी

04. दीपनगर थाना के पुलिस कर्मी