November 24, 2024

ख़बरें टी वी : ग्रीन लीफ अकादमी स्कूल के एनुअल डे के शुभ अवसर पर  नि:शुल्क प्याऊ सेंटर एवं  वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन नालंदा सांसद के हाथो  ….. जानिए पूरी ख़बर

 

 

 

ग्रीन लीफ अकादमी स्कूल के एनुअल डे के शुभ अवसर पर  नि:शुल्क प्याऊ सेंटर एवं  वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन नालंदा सांसद के हाथो ..

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : आज ग्रीन लीफ अकादमी स्कूल के एनुअल डे के शुभ अवसर पर माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार जी ने भैसासुर टेलीफोन एक्सचेंज के पास नि:शुल्क प्याऊ सेंटर एवं ग्रीन लाइफ अकैडमी स्कूल के वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन किया इस मौके पर माननीय सांसद द्वारा स्कूल के बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं रंगारंग कल्चर प्रोग्राम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी एवं पब्लिक फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा पैगाम ए अमन का संदेश देते हुए शहर में बढ़ते हुए गर्मी से लोगों की परेशानी को देखते हुए नि:शुल्क प्याऊ सेंटर लगाया गया है।

 

 

 

 

जिससे आम जनों का गला नहीं सूखेगा यह एक अच्छी पहल है एवं बच्चों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए बच्चों को संबोधित कर बेहतर भविष्य एक अच्छे इंसान बनने की सलाह दी। ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के सचिव सह वार्ड 24 के पार्षद ई०अली अहमद ने अपने संबोधन में अभिभावकों को संकल्प दिलाया की आधी रोटी खाएंगे मगर बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे।

 

 

 

 

स्कूल के निदेशक डॉ हलीमा खानम ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं अपने संबोधन में कहा कि स्कूल 5 वर्षों से लगातार प्रयासरत है के कम से कम खर्चों पर बच्चों को बेहतर से बेहतर अनुशासन संस्कार एवं शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। प्रधानाचार्य सतीश कुमार धन्यवाद ज्ञापन किया इस मौके पर वार्ड पार्षद, अभिभावक बुद्धिजीवी अमितेश कुमार, नितेंद्र कौशिक, प्रो शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार रिक्की , रोहित सिन्हा, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद थे

 

Other Important News