October 18, 2024

ख़बरे टी वी – 73 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद सह स्वर्णकार कारीगर संघ द्वारा झंडा तोलन…. जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – 73 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद सह स्वर्णकार कारीगर संघ द्वारा झंडा तोलन जिला कार्यालय पंडित गली बिहार शरीफ नालंदा में झंडा तोलन किया गया।

‌ एवं सैकड़ों स्वर्णकार बंधुओं ने राष्ट्रीय गान गाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर उपस्थित
विजय कुमार , कनौसी,
विक्की कुमार वर्मा,

रविंद्र प्रसाद वर्मा, बैजू प्रसाद वर्मा, अजय कुमार अधिवक्ता, मुन्ना कुमार वर्मा, दिनेश प्रसाद वर्मा ,सुनील कुमार वर्मा, रामानंद प्रसाद वर्मा, दिलीप प्रसाद, त्रिपीत कुमार के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Other Important News