ख़बरे टी वी – अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया…..
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले एसडीओ ने की बैठक
——————————
Khabre Tv – 9334598481 – हिलसा ( नालन्दा ) अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सरकारी/ ग़ैर सरकारी कार्यालयों से आए प्रतिनिधि के अलावे गणमान्य लोगों एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया. एसडीओ श्री राधाकान्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान इस बार किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा झांकी आदि की प्रस्तुति नहीं करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके अलावा रामबाबू हाई स्कूल में प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रम के दौरान पहुँचे आगंतुकों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनेटाइज़र का प्रबंध करने की बात कही गई जिसकी जवाबदेही नगर परिषद को सौंपी गई. सभी कार्यक्रम स्थल एवं पूरे नगर की साफ़ सफ़ाई के साथ साथ पेय जल की व्यवस्था कराने का दायित्व भी नगर परिषद की दिया गया. बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए क़ोविड -१९ प्रोटोकॉल को शत प्रतिशत लागू करने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दो दिन पूर्व जारी करने की बात कही. बैठक को सम्बोधित करते हुए एस डीओ ने कहा कि हालाँकि क़ोरोना का ख़तरा कम हुआ है फिर भी सम्भावित तीसरी लहर को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि शहर के सभी निर्धारित स्थानों पर पूर्व की भाँति नियत समय पर झंडोत्तोलन किया जाएगा जिसमें लोगों को आमंत्रित करने के लिए ई – कार्ड का प्रयोग किया जाएगा. सभी आगंतुक सदस्यों के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक के समापन की घोषणा की गई. बैठक में ज़िला स्वीप आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद साधना देवी, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, डीएस आर के राजू, अर्जुन विश्वकर्मा, ओम् प्रकाश राही, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, अभयकान्त सिन्हा, युगल किशोर मेहता समेत सभी सरकारी कार्यालय के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया.