September 20, 2024

ख़बरे टी वी – हमारी संस्कृति अतिथि देवो भव: के तर्ज पर पर्यटक हमारी पूंजी है पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा धर्म ….. जानिए पूरी खबर

 हमारी संस्कृति एवं संस्कार अतिथि देवो भव: के तर्ज पर पर्यटक हमारी पूंजी है पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा धर्म :-डॉ अमित।

Khabre Tv – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – नालन्दा- आज सोमवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदारों एवं असंगठित कामगारो की एक बैठक चीनी बौद्ध मंदिर नालन्दा के सभागार में की गई जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र कुमार उर्फ नारो सिंह ने की इस अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वेंडर्स एसोसिएशन के राज्य संयोजक डॉ अमित कुमार पासवान ने सभी वेंडरों रिक्शा चालकों कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटक हमारी पूंजी है ।

पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा धर्म बनता है उन्होंने कहा कि नालंदा विश्व गुरु रहा है ऐसे पवित्र स्थल पर स्वरोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण करना बहुत ही सौभाग्य की बात है, लेकिन आज सभी लोग यह संकल्प लें कि स्वरोजगार से मुक्त कर अपने बच्चे को बड़े अधिकारी बनाकर देश की सेवा में लगाए तभी हमारा संकल्प पूरा होगा ।

इस अवसर पर नगर पंचायत नालंदा के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश गिरी ने कहा कि सभी दुकानदारों को जल्द ही पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत सर्वे कराकर पहचान पत्र व प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा उन्होंने टाउन लेवल फेडरेशन के तहत कमेटी का गठन कर टीवीसी का गठन करेंगे ताकि नियमित रूप से वेंडरों की बैठक हो और उन्हें समुचित व्यवस्था उपलब्ध करा सके, कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है सभी वेंडरों को वेंडिंग जोन बनाकर पूर्णबासित करना नगर पंचायत नालंदा का पहली प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर लोक गायक भैया अजीत एवं राजगीर के अध्यक्ष रमेश कुमार पान भी लोगों को एकता व भाईचारा बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दिलाया। नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा नालंदा मोड़ का विस्तार किया गया जिसमें मोहम्मद फिरोज अध्यक्ष, झालो देवी उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार सचिव, सुनीता देवी उप सचिव, शैलेंद्र पंडित कोषाध्यक्ष, पप्पू राम कार्यकारिणी सदस्य एवं कन्हैया राम को संरक्षक सर्वसम्मति से बनाया गया । इस अवसर पर बघौली राम, पप्पू राम, गुड्डू कुमार,बिहारी रविदास, संजू देवी, रेखा देवी, अनिल गिरी, जागो राम, नीतीश कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Other Important News