October 18, 2024

ख़बरे टीवी – 29 जनवरी(शुक्रवार) को वनस्पति विज्ञान एवं जंतु शास्त्र विषय के विशेषज्ञ शिक्षक रहेंगे टेली परामर्श हेतु उपलब्ध. हेलो टीचर कार्यक्रम में आज गणित विषय के लिए 5 तथा भौतिकी विषय के 5 छात्रों ने विशेषज्ञ शिक्षकों से पाया टेली परामर्श सूचना भवन में.

29 जनवरी(शुक्रवार) को वनस्पति विज्ञान एवं जंतु शास्त्र विषय के विशेषज्ञ शिक्षक रहेंगे टेली परामर्श हेतु उपलब्ध. हेलो टीचर कार्यक्रम में आज गणित विषय के लिए 5 तथा भौतिकी विषय के 5 छात्रों ने विशेषज्ञ शिक्षकों से पाया टेली परामर्श
सूचना भवन में.


वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन 1 फरवरी से हो रहा है।

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा – इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों के संबंध में दूरभाष के माध्यम से आवश्यक परामर्श देने के लिए सूचना भवन में “हेलो टीचर” कार्यक्रम 23 जनवरी से चलाया जा रहा है। 30 जनवरी तक दो-दो पालियों में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक अलग-अलग विषयों के शिक्षक टेली परामर्श हेतु दूरभाष संख्या 06112-235263 पर उपलब्ध रहेंगे।
आज वृहस्पतिवार को प्रथम पाली में गणित विषय के लिए 5 छात्रों तथा द्वितीय पाली में भौतिकी विषय के लिए 5 छात्रों ने विशेषज्ञ शिक्षकों से आवश्यक टेलीपरामर्श पाया।


29 जनवरी को प्रथम पाली में वनस्पति विज्ञान के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में संजीव कुमार रंजन (7004726406), राणा रंजीत कुमार (9931455089) एवं डॉ ए के सिंबा (9431416611) तथा द्वितीय पाली में जंतु शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में संगम भारती (9308612594) एवं मिथिलेश कुमार (9334107344) उपलब्ध रहेंगे।
30 जनवरी को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में डॉ इंद्रजीत कुमार सुमन (9934024594) एवं स्मिता कुमारी (8539930780) तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में मंजू कुमारी (9155497628) एवं अमरेंद्र कुमार (9934306104) उपलब्ध रहेंगे।
निर्धारित अवधि में कोई भी छात्र इन दूरभाष संख्या पर संपर्क कर संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से टेली परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
17 फरवरी से आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए भी 11 फरवरी से 13 फरवरी तक विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक “हेलो टीचर” कार्यक्रम में उपलब्ध रहेंगे।

Other Important News