अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला, बाल विकास निगम, कला संस्कृति एब युवा बिभाग -जिला प्रशासन नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृति कार्यक्रम….
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के शुभ अवसर पर महिला, बाल विकास निगम, कला संस्कृति , युवा बिभाग -जिला प्रशासन नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के योगदान और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार बिधान परिषद श्रीमती रीना यादव, महापौर श्रीमती अनिता देवी , उप महापौर आयशा शाहिन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी – श्रीमती सुनिधि, वरीय उपसमाहर्ता – सगुफ्ता प्रवीण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी- श्रीमती अर्चना कुमारी, कला ऐब संस्कृति बिभाग पदाधिकारी – श्रीमती शालिनी प्रकाश ऐब महिला थाना प्रभारी- के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही एवं जीविका दीदियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत स्वागतगीत, पुष्पगुक्ष ऐब प्रतीक चिह्न देकर किया गया, । इस अवसर पर श्रीमती रीना यादव के द्वारा महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। उनके द्वारा कहा गया की समाज में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार / प्रशासन हमेशा कार्यरत है । माननीय मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु विशेष योजना / आरक्षण/ एवं सुरक्षा का प्रावधान किया गया है । बच्चियों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जो जन्म से स्नातक होने तक विभिन्न रूप में सहयोग देती है । उनकी सुरक्षा हेतु जिला अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर एवं उनको शास्क्त बनाने में जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वोमेन कार्यालय काम कर रही है । साथ ही उनके द्वारा बच्चियों को समझाया गया की मोबाइल का उपयोग Traction के लिए करें ना की Distraction के लिए ।
इस मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती अर्चना कुमारी ने महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही, महिलाओं को उनके अधिकारों और सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा कहा गया कि महिला दिवस केवल उनके अधिकारों और उपलव्धियों का जस्म मनाने का अवसर नहीं है बल्कि यह उनके कर्तव्यों और समाज वी देश के प्रति जिम्मेदारियों को समझने का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि देशहित के महिलाएँ जिस भी क्षेत्र में काम कर रही है उसमे पूरी ईमानदारी और मेहनत से योगदान दे। परिवार में नैतिक मूल्यों और संकारो को बढ़ावा दे, स्वय शिक्षित बने और दूसरों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करें। बेटा बेटी में फर्क ना करें और लैंगिक भेदवाव को खत्म करने में योगदान दें। भारतीय संस्कृति और प्रंपराओं को सकारात्मक रूप में आगे बढ़ाएँ।
महिला एब बाल निगम के द्वारा लड़कियों / महिलाओं को प्रेरणात्मक स्रोत के लिए कुछ लघु चलचित्र फिल्म दिखाई गई । अपर समाहर्ता श्री मंजीत कुमार द्वारा उपस्थित पुरुषों को महिलाओं / लड़कियों का सम्मान हेतु शपथ दिलाई गई । रूपम कुमारी द्वारा लोक गायन की प्रस्तुतीकरण कर महिलाओं/ लड़कियों को जागरूक की गई । संत जेबियर्स स्कूल की छात्राओं के द्वारा महिलाओं/ लड़कियों से संबंधित कुरीतिओं पर आधारित संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम में बिभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लड़कियों / महिलाओं को अपर समाहर्ता नालंदा श्री मनजीत कुमार के द्वारा मोमेंटो/ प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित / प्रोत्साहित किया गया। डिग्री कॉलेज नालंदा के द्वारा नाटक के माध्यम से बच्चियों के द्वारा महिला/ लड़कियों को शासक्त करने से संबंधित मनमोहक प्रस्तुति की गई। लड़कियों को आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए मार्शल आर्ट ट्रेनर श्री शत्रुघन कुमार ऐब अन्य के सहयोग से मार्शल आर्ट प्रशिक्षित लड़कियों के द्वारा आत्म रक्षा से समबन्धित प्रस्तुतीकरण किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर खेल क्षेत्र में जिले की राष्ट्रीय ऐब अंतर्राष्ट्रीय खेल विजेता गोल्डी कुमारी, नेहा कुमारी, कुमकुम कुमारी, रोशनी कुमारी, साध्वी कुमारी ऐब रजनी कुमारी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो ऐब स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य आकर्षण:
1. महिला सशक्तिकरण पर संस्कृति कार्यक्रम
2. उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित
3. महिला अधिकारों पर जानकारी सत्र
जिला प्रशासन की ओर से यह कार्यक्रम महिलाओं की ताकत को पहचानने और समाज में उनकी भूमिका को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए आयोजित किया गया जिसमें महिला ऐब बाल विकास निगम ऐब कला ऐब संस्कृति बिभाग के सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के लिए सम्मानित किया गया एब अंत में अपर समाहर्ता नालंदा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।