September 16, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के हिलसा में नशा विरोधी जागरुकता के लिए प्रभात फेरी का हुआ आयोजन जागरूक महिलाएं एवं छात्राओं ने लिया हिस्सा……….. जानिए पूरी खबर

नालंदा के हिलसा में नशा विरोधी जागरुकता के लिए प्रभात फेरी का हुआ आयोजन।

Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट-  हिलसा ( नालंदा ) नगर परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को जागरुक महिलाओं एवं छात्राओं ने नशा विरोधी जागरुकता रैली सह प्रभात फेरी का आयोजन किया . ख़ासकर मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने आम जन से नशा विरोधी मुहिम में शामिल होने की अपील की .

विदित हो कि ताड़ी शराब जैसे नशीले पदार्थों के कारोबार में जुटे लोगों का सर्वेक्षण सरकार द्वारा शुरू किया गया है.. नशे के कारोबारी यह व्यवसाय छोड़ दूसरे तरह का धंधा शुरू कर सकें इसके लिए सरकार ने अभियान शुरू किया है जिसकी जागरुकता के लिए यह प्रभात फेरी निकाली गई . इस प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर ज़िला आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने रवाना किया .

रैली स्टेशन रोड, वरुण तल , मेन रोड , सिनेमा मोड़ , योगीपुर मोड़ होते हुए तालाब पर पहुँचकर सभा में तब्दील हो गई . इस कार्यक्रम में सिटी मैनेजर मनीष कुमार , अलबेला प्रसाद, बैजू कुमार गिरी, मनीष कुमार, अनुज कुमार, पिंटू कुमार, रवि कुमार, किशोरी प्रसाद, शिवजी प्रसाद , नवल किशोर प्रसाद के साथ साथ दर्जनों स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएँ, छात्राएँ एवं नगर परिषद कर्मी शामिल हुए .