ख़बरे टी वी – बिहारशरीफ में सम्राट महापदम जयंती सह नंद बंशी मिलन समारोह का होगा भव्य आयोजन….. जानें पूरी खबर
सम्राट महापदम जयंती सह नंद बंशी मिलन समारोह का होगा भव्य आयोजन..
मौके पर जाने माने कलाकार लेगे भाग..
ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के तत्वावधान में..
ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – 16 अप्रैल को सम्राट महापद्मनंदन जी की भव्य जयंती कार्यक्रम सह नंदवंशी मिलन समारोह का भव्य आयोजन रामचंद्रपुर नाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में किया जाएगा। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग भाग लेंगे। साथ ही प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा । इस बात की जानकारी महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन नालंदा संगठन सचिव प्रो. सत्येंद्र कुमार ठाकुर ने दी ।उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सम्राट महापदम नंद जी के गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों को बताना एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाना है। युवा साहित्यकार व समाजसेवी रवि रंजन कुमार ने कहा कि भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद जी की
2411 वी जयंति कार्यक्रम सह नंदवंशी मिलन समारोह का भव्य आयोजन ज्ञान की भूमि नालंदा मे उनके जयंती के उपलक्ष्य में 16 अप्रैल को किया जा रहा हैं ।
सम्राट महापद्मनंद बिना किसी विद्रोह के मगध के शासक बनते हैं ।और 39 वर्षों तक एकछत्र राज करते हुए मगध को अखंड एवं समृद्धि भारत का दर्जा विश्व में प्रदान कराते हैं।
महापद्मनंद जिन राज्यों पर विजय प्राप्त करके उन्हें मगध साम्राज्य में मिलाया था ।उनके नाम पुराना एवं बौद्ध ग्रंथों में इच्छबाकू ,पांचाल ,कौरव, मिथिला, काशी ,कटक प्रमुख राज्य थे। ईस प्रकार महापद्मनंद प्राचीन भारत के इतिहास में जनशक्ति से सर्वशक्तिमान विशाल साम्राज्य की स्थापना की। जिसके शक्तिशाली सैन्य शक्ति के सामने कोई ललकारने की हिम्मत नहीं कर सकता था।
इस मौके पर महापद्मनंद कम्यूनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुबोध शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मुरारी ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ,सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश के तमाम पदाधिकारी भाग लगे। सम्राट जी की जयंती मनाने के पीछे यही उद्देश्य है कि लोग महापद्मनंद जी के बारे में जाने ।
मौके पर जिले के नंद वंश के लोग बड़ी संख्या मे भाग लेगें ।