#nalanda : नालंदा जिले के लहेरी थाना में पुलिस पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ…. जानिए
नालंदा जिले के लहेरी थाना में पुलिस पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहारशरीफ : बिहार में बढ़ रही गुमशुदगी के मामले को लेकर इसमें संवेदनशीलता बरतने तथा तुरंत कार्रवाई को लेकर नालंदा के आरक्षी अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को लहेरी थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि लापता हुए लोगों को प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों का प्रयोग करते हुए , उन्हें तलाश करने को प्राथमिकता देना होगा। क्विक रिस्पांस से ज्यादातर मामले में गुमशुदा की बरामदगी संभव हो जाती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि भविष्य में किसी भी नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी के मामले थाना क्षेत्र में हो तो कभी भी शिथिलता न बरते। इस मौके पर पुलिस बल के साथ चौकीदार मौजूद थे।