नीतीश सरकार ने बिहार की तस्वीर बदली है:-मंत्री श्रवण कुमार

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहारशरीफ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज पचौरी में 1.दीपनगर से ओकनावां भाया मौलानगर तक पक्की सड़क मरम्मत कार्य का शुभारंभ 2.ग्राम नवीनगर में 5 लाख 20 हजार की राशि से नवनिर्मित आर सी सी पुलिया एवं पैन उडाही का उद्घाटन 3.ओकनावां ग्राम से कुंडलपुर रोड तक 5 लाख 19 हजार 500 सौ की राशि से नवनिर्मित मिटटी भराई ईट सोलिंग पेवर व्लाक का उद्घाटन। क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा
बिहार रोजगार और विकास के क्षेत्र में रच रहा इतिहास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाखों युवाओ को सरकारी शिक्षक में भर्ती स्वस्थ्य विभाग व सिपाही में हजारों युवक युवतियों की बहाली हुई जो देश मे सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्य बना बिहार डबल इंजन की सरकार में दुगनी गति से विकास हो रहा है बिहार में जो विकास का कार्य हो रहा है उसका जोड़ा देश का कोई राज्य नही है उन्होंने कहा कि सूबे का गाँव शहर से सुंदर बन रहा है गाँव के लोगो को शहरो जैसी सुविधा मिल रही किसानों को बिजली की मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है ताकि किसान को सिचाई की और बेहतर सुविधा हो सके किसानों के लिए बिजली की अलग फीटर की व्यवस्था की जा रही है जीविका के माध्यम से गाँव की महिलाओं के रोजगार मिल रहा जीविका गाँव की महिलाओं के लिए बरदान साबित हो रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 60 साल से ऊपर वृद्धजन व दिव्यांग को 400 सौ से बढ़ाकर 1100 सौ रुपया किया जो सराहनीय कार्य है नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में न्याय के साथ बिहार में विकास हो रहा है बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसका अनुकरण दूसरे राज्य में हो रहा है राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में निरंतर अपना योगदान देने वाले वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को प्रतिमाह 3 हजार रूपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी हमारी सरकार की नीतियों ने राज्य की महिलाओं को ताकत दी। उनका मान बढ़ाया,आज वे समाज का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, विकसित बिहार के संकल्पों में अपना योगदान दे रहीं है।राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए औद्योगिक शेड अब सिर्फ 4 रुपए प्रति वर्गफुट के मासिक किराए पर मिलेंगे।बिना किसी भेदभाव के सबको अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार अव्वल है। राज्य में पुलिस बहाली में ट्रांसजेंडर को स्थान मिलना दर्शाता है कि नीतीश सरकार में किसी की उपेक्षा नहीं होती है इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा किशोर महतो संजय प्र कुशवाहा प्रदीप मुखिया गुलशन कुशवाहा रविन्द्र कुमार सकलदीप प्रसाद विश्वास सिंह पंचायत समिति सुबोध पंडित मुन्ना पासवान निरंजना गुप्ता शिवचरण प्र कुशवाहा सरयुग रविदास रजनीश ठाकुर रविन्द्र कुशवाहा निरंजन कुमार संतोष मेहता सुरेन कुमार जितेंद्र रविदास सोनू रविदास सुरेश कुशवाहा आकाश कु काजल उपेन्द्र दिलवाला धनपत पासवान शशिभूषण प्रसाद संजीव पटेल मोहन महतो मुन्ना मांझी दिनेश साव धर्मेन्द्र यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
