भारतीय जनता पार्टी, नालंदा द्वारा आयोजित किए जाएंगे नेक्स्ट जेन जी एस टी सम्मेलन…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: केंद्र सरकार ने देश के व्यापारी वर्ग सहित समस्त देशवासियों को बड़ा राहत देते हुए नेक्स्ट जेन जी एस टी लाया है, जिससे आमजन को काफी लाभ मिलेंगे। महंगाई से राहत मिलेगी और खाने पीने के सामानों सहित उपयोग में आने वाली अन्य लगभग सभी उत्पादों की कीमत सस्ती हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे देश में सम्मेलन कर रही है। बिहार शरीफ में 20 सितंबर को नाला रोड स्थित श्री दुर्गा मैरेज हॉल में नेक्स्ट जेन जी एस टी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू आज बिहार शरीफ स्थित वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार के कार्यालय में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता इस कार्यक्रम के जिला प्रभारी जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार डब्ल्यू ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में नेक्स्ट जेन जी एस टी लाने से देश के व्यापारी वर्ग, महिलाओं के रसोई खर्च में राहत के साथ साथ समस्त देशवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा बिहार शरीफ में आयोजित इस सम्मेलन में बिहार शरीफ के समस्त व्यवसायी, व्यापारी वर्ग सहित आम जनता सादर आमंत्रित हैं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस विषय पर विस्तृत जानकारी देने के लिए दिल्ली से आ रहे सुनील जे सिंधी जो कि नेशनल ट्रेडर्स, वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री सह सेवा पखवाड़ा जिला सह प्रभारी अमरेश कुमार, बिहार शरीफ विधानसभा संयोजक महेन्द्र प्रसाद, बिहार शरीफ विधानसभा विस्तारक , बिहार शरीफ नगर अध्यक्ष संदीप कुमार, धनंजय कुमार एवं अविनाश कुमार, मोर्चा तालाब मंडल अध्यक्ष बिटृटू कुमार सिंह, रहुई मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार, अमित शान, सुनील कुमार गुप्ता,बब्लू कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
