October 18, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र ने चलाया जल जागरण अभियान, जल संचय को लेकर युवा वर्ग को करनी होगी पहल …….. जानिए पूरी खबर

नेहरू युवा केंद्र ने चलाया जल जागरण अभियान, जल संचय को लेकर युवा वर्ग को करनी होगी पहल : डा. मानव

 

Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – इसलामपुर ( नालंदा ) नेहरु युवा केन्द्र नालन्दा , भारत सरकार खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत जल जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन स्टार पब्लिक स्कूल इसलामपुर के सभागार मे किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला आइकॉन,समाजसेवी, डा. आशुतोष कुमार मानव एवं पूर्व जिला पाष॔द रितेश कुमार गांधी ,समसुल हक ,स्कूल संचालक अखिलेश कुमार , सन्नी कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर. पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर डा.मानव एवं रितेश गांधी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है युवा को जल कैसे बचाना है इसके लिए जागरुक किया जाना ।सभी लोगों को बषा॔ के पानी को सोख्ता बनाने , पेड़ पौधा लगाने एवं पानी को कम खर्च करने के
साथ साथ पानी की बर्बादी रोकने के टिप्स दिए गए । सभी को जागरूक करना बहुत ज़रूरी है क्योंकि हमारे पास पानी पीने योग्य बहुत कम बचा है ।

इस दौरान जल ही जीवन है ,हरियाली है खुशहाली है का नारे भी लगाए गए । इस अवसर पर कार्यक्रम को इसलामपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,पूर्व प्रभारी सिन्टु कुमार , अखिलेश कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया ।
केतु रानी , शैलेश सिंह, मनोज कुमार , सतीश चंद्र के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Other Important News