September 16, 2024

ख़बरे टी वी – बिहारशरीफ के मछली मार्केट के समीप पानी के पाइप फटने से पीने के पानी की हो रही है बर्बादी…….. जानिए पूरी खबर

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहार शरीफ के भरावपर के समीप मछली मार्केट से रामचंद्रपुर गुजरने वाली सड़क के पास पानी का पाइप अंदर से फट कर लीक कर रहा है। जिससे सड़कों पर काफी पानी बर्बाद हो रहा है, साथ ही आने-जाने व्यक्तियों को भी काफी परेशानियां हो रही है, बात जब पानी की हो और मौसम गर्मी का तो आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि यह आम जनजीवन की लिए कितना मूल्यवान है

और इसे इस तरह से बहता देख अगर संबंधित विभाग अगर समय रहते इस पानी के बहाव को अगर नहीं रोकते हैं तो काफी पानी का नुकसान हो जाएगा क्योंकि यह वैसे भी पीने का पानी है जो कि आज के मौसम के लिए काफी मूल्यवान है।